Garg_Girl   (Garg_Girl ✍🏻)
134 Followers · 24 Following

read more
Joined 13 December 2019


read more
Joined 13 December 2019
YESTERDAY AT 10:27

माँ लक्ष्मीजी सदा सहाय
भारती रहे धन धन्य से घर बार
कुबेर जी कृपा बरसाये
सुख समृद्धि रहे आप सब
घर परिवार
धनतेरस की शुभकामनाएँ

-


YESTERDAY AT 0:38

बेवजह हम किसी से दुहाई नहीं लेते
जिनसे मेरे कोई रिश्ता ना हो
उनसे हम माचिस की एक सलाई नहीं लेते हैं

-


YESTERDAY AT 0:32

तू मानता क्यों नहीं है
उनके लिए अब हम ,पराये हो गये है
उनके इन लफ़्ज़ो को पहचानता क्यों नहीं है
हम तो उनको अपना मानते है इसलिये
अपना सब हक उन पर जताना जानते हैं

-


YESTERDAY AT 0:16

मुश्किल में घिरे हो घिरे ही रह जाओगे
राह देखोगे तो मुश्किल में पड़े ही रहा जाओगे
यहाँ कोई वक्त पर साथ नहीं देता है
और तुम आज़मा रहे बेवक्त साथ देने का

-


16 OCT AT 14:44

मिलने की उम्मीद नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार करते है,
ये कैसी कश्मकश है ज़िन्दगी का,
देख भी नहीं सकते तुझे,,
और बिना देखे ही बेशुमार प्यार करते हैं,

-


16 OCT AT 12:10

एक सपने की तरह तुझे सजा के रखु,
अपने इस दिल में हमेशा,तुझे छुपा के रखु,
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं शायद,,
ज़िन्दगी भर के लिए तुझे अपना बना कर रखु,

-


15 OCT AT 16:26

उनको इतनी मोहब्बत है
वो हर दफ़ा मेरा नम्बर ब्लॉक रखते है
मेरे लिए जान हथेली पर लिए
इस दुनिया के सामने अपने जज़्बात
रखते हैं

-


15 OCT AT 11:54

कोई मेरा इमाम था ही नहीं,
मैं किसी का ग़ुलाम था ही नहीं,
तुम कहा से ये बुत उठा लाये,
इस कहानी में राम था ही नहीं,
तुम कहाँ रास्ते में आ गई है ज़िन्दगी
तेरा कोई काम नहीं था
इसलिए साध ली थी चुप मैंने,
इससे बेहतर कोई कलाम नहीं था
इसलिए ख़ास कर दिया गया इश्क़
आम लोगो के बस का ये काम नहीं था

-


15 OCT AT 10:10

सरल है किसी को प्रारंभ में पसंद करना ,
अत्यंत ही कठिन है उसी पर स्थिर रहना ।।

-


14 OCT AT 22:20

बस फ़ासला इतना ही होता है
ख्याबो को बंद आँखो से देखा जाता हैं
हक़ीक़त खुली आँखों से देखा जाता है

-


Fetching Garg_Girl Quotes