माँ लक्ष्मीजी सदा सहाय
भारती रहे धन धन्य से घर बार
कुबेर जी कृपा बरसाये
सुख समृद्धि रहे आप सब
घर परिवार
धनतेरस की शुभकामनाएँ
-
hm to hai apne Account se 🤟🏻✌🏻
साथ उनको रखिये जो आपका साथ नि... read more
बेवजह हम किसी से दुहाई नहीं लेते
जिनसे मेरे कोई रिश्ता ना हो
उनसे हम माचिस की एक सलाई नहीं लेते हैं
-
तू मानता क्यों नहीं है
उनके लिए अब हम ,पराये हो गये है
उनके इन लफ़्ज़ो को पहचानता क्यों नहीं है
हम तो उनको अपना मानते है इसलिये
अपना सब हक उन पर जताना जानते हैं-
मुश्किल में घिरे हो घिरे ही रह जाओगे
राह देखोगे तो मुश्किल में पड़े ही रहा जाओगे
यहाँ कोई वक्त पर साथ नहीं देता है
और तुम आज़मा रहे बेवक्त साथ देने का-
मिलने की उम्मीद नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार करते है,
ये कैसी कश्मकश है ज़िन्दगी का,
देख भी नहीं सकते तुझे,,
और बिना देखे ही बेशुमार प्यार करते हैं,-
एक सपने की तरह तुझे सजा के रखु,
अपने इस दिल में हमेशा,तुझे छुपा के रखु,
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं शायद,,
ज़िन्दगी भर के लिए तुझे अपना बना कर रखु,-
उनको इतनी मोहब्बत है
वो हर दफ़ा मेरा नम्बर ब्लॉक रखते है
मेरे लिए जान हथेली पर लिए
इस दुनिया के सामने अपने जज़्बात
रखते हैं-
कोई मेरा इमाम था ही नहीं,
मैं किसी का ग़ुलाम था ही नहीं,
तुम कहा से ये बुत उठा लाये,
इस कहानी में राम था ही नहीं,
तुम कहाँ रास्ते में आ गई है ज़िन्दगी
तेरा कोई काम नहीं था
इसलिए साध ली थी चुप मैंने,
इससे बेहतर कोई कलाम नहीं था
इसलिए ख़ास कर दिया गया इश्क़
आम लोगो के बस का ये काम नहीं था
-
सरल है किसी को प्रारंभ में पसंद करना ,
अत्यंत ही कठिन है उसी पर स्थिर रहना ।।
-
बस फ़ासला इतना ही होता है
ख्याबो को बंद आँखो से देखा जाता हैं
हक़ीक़त खुली आँखों से देखा जाता है-