आंतरिक विकास है योग
तन,मन, स्वस्थ रखे योग
प्रकृति और मनुष्य को जोड़े ऐसा ध्यान है योग
योग से बने सब निरोग-
दूरियां तन्हाइयों में बदल रही है
खुशियां अब सिमट रही है
ना जाने क्यों ,याद आते नहीं तुम
ये मोहब्बत रुख बदल रही है-
चंद लम्हों की थी ये खुशियां
चंद लम्हों का था तेरा प्यार
चंद लम्हों में बदल गई पूरी दुनिया
जब टूटा तेरा एतबार
-
दिल में रखना आदत है हमारी
ये तो इस दिल की चाहत है हमारी
अंजानो को अपना बना ले
ऐसी फिदरत है हमारी-
कर्रार मांगता हैं
हर पल
तेरा बस एक दीदार मांगता है
दिल बहुत बेचैन है
तेरे प्यार का इजहार मांगता है
-
प्रेम का बस एक ही नाम
प्रेम की छाव मे जीवन खुशहाल है
प्रेम की वाडी जो समझ ले
उसके जीवन का होता उधार है
-
कुछ बाते अधूरी रह गई, कुछ यादें अधूरी रह गई
रह गए अधूरे सपने कुछ
जिंदगी अधूरी रह गई-
बीते दिनों को भूल जाओ, आज से अपना सपना सजाओ
बीते दिन याद तो आयेगे, आज को तेरे ना बना पाएंगे-
एक मेरे शब्द मेरी पहचान हैं
जिससे दुनिया ये अंजान है
मेरा इश्क ना शब्दों का मोहताज़ हैं, इसको बस शब्दों की पहचान हैं
-