दुआ है की तेरी आंखे मेरे लिए बरसे...
मैं इतनी दूर जाऊ की तू मेरे प्यार के लिए तरसे...
और आजकल मिलना भी नही चाहती तू मुझे
दुआ है मैं मर जाऊं और तू मेरे दीदार के लिए तरसे...
Mr.47-
Insta:-ganny_... read more
पास बुलाकर हाथ छुड़ा लेती हो,
करीब आकर नजारे चुरा लेती हो...
और जब भी हम तुमसे मिलने की बात करते है,
तुम आज नही कल कहकर अपनी बात टाल देती हो...
कल तो आता है पर तुम हर बार अपनी बात से मुकर जाती हो,
सुनो अगर हम कल रहे ही ना इस दुनिया मैं तो
क्या तुम मुझे भुला सकती हो...
हा तुम अपनी बात से हर बार मुकर जाती हों...
Mr.47-
मैं कुछ ना कहूं तो अच्छा है,
मैं चुप ही रही तो अच्छा है...
Mr.47-
अब चोट लगे तो भी मुस्कुरा देता हु..
अपने हर दर्द को में छुपा लेता हु...
यूं तो खुशिया मुकद्दर में नही हमारे...
चलो दर्द को ही अपना हमदर्द बना लेता हु...
Mr.47-
नजाजे कितनी गोपियां थी उसकी दिवानी,
फिर फी ओ हमेशा तन्हा रह गया...
उसी ने सिखाया सारे संसार को प्यार करना,
और वही शाम
राधा बिन अधूरा रह गया...।-
अपणी सारी खुशियां लुटाकर ओ मेरा हर गम ले लेती है...
ओ मां है साहब मेरी टूटी जिंदगी भी सवार देती हैं...
Love u आई... Miss u...-
अपनी खुशियां बेच कर सारे गम खरीद लाया हूं,
टूटे दिल के साथ-साथ नई शायरी भी लाया हूं मैं....💔-
ओ बचपन ओ आंगन सब मिट्टी के खिलौने छोड़ आहे है हम,
गांव की गलियोसे बहोत दूर चले आए है हम...
खुशी इस बात नहीं की जीवन में आगे बढ़ गए है हम,
ग़म तो इस बात का है कि बचपन के दोस्तो से बिछड़ गए है हम....-
कैलाश की राहों के कन कन में हम बिखर जाएंगे...
मेरे महादेव की चरणों की धूल बनकर भी हम निखार जाएंगे....
हर - हर महादेव....🌺-
दूर रहकर भी पास होने का एहसास है,
बस इसी लिए तू मेरे दिल के पास है...-