Ganesh Saindane   (Ganny_007)
62 Followers · 16 Following

read more
Joined 31 May 2020


read more
Joined 31 May 2020
29 JAN 2022 AT 15:56

दुआ है की तेरी आंखे मेरे लिए बरसे...
मैं इतनी दूर जाऊ की तू मेरे प्यार के लिए तरसे...
और आजकल मिलना भी नही चाहती तू मुझे
दुआ है मैं मर जाऊं और तू मेरे दीदार के लिए तरसे...

Mr.47

-


29 JAN 2022 AT 9:48

पास बुलाकर हाथ छुड़ा लेती हो,
करीब आकर नजारे चुरा लेती हो...
और जब भी हम तुमसे मिलने की बात करते है,
तुम आज नही कल कहकर अपनी बात टाल देती हो...
कल तो आता है पर तुम हर बार अपनी बात से मुकर जाती हो,
सुनो अगर हम कल रहे ही ना इस दुनिया मैं तो
क्या तुम मुझे भुला सकती हो...

हा तुम अपनी बात से हर बार मुकर जाती हों...

Mr.47

-


25 JAN 2022 AT 11:06

मैं कुछ ना कहूं तो अच्छा है,
मैं चुप ही रही तो अच्छा है...
Mr.47

-


25 JAN 2022 AT 11:03

अब चोट लगे तो भी मुस्कुरा देता हु..
अपने हर दर्द को में छुपा लेता हु...
यूं तो खुशिया मुकद्दर में नही हमारे...
चलो दर्द को ही अपना हमदर्द बना लेता हु...

Mr.47

-


19 OCT 2020 AT 22:51

नजाजे कितनी गोपियां थी उसकी दिवानी,
फिर फी ओ हमेशा तन्हा रह गया...
उसी ने सिखाया सारे संसार को प्यार करना,
और वही शाम
राधा बिन अधूरा रह गया...।

-


8 OCT 2020 AT 22:10

अपणी सारी खुशियां लुटाकर ओ मेरा हर गम ले लेती है...
ओ मां है साहब मेरी टूटी जिंदगी भी सवार देती हैं...
Love u आई... Miss u...

-


29 JUL 2020 AT 16:37

अपनी खुशियां बेच कर सारे गम खरीद लाया हूं,
टूटे दिल के साथ-साथ नई शायरी भी लाया हूं मैं....💔

-


29 JUL 2020 AT 12:28

ओ बचपन ओ आंगन सब मिट्टी के खिलौने छोड़ आहे है हम,
गांव की गलियोसे बहोत दूर चले आए है हम...
खुशी इस बात नहीं की जीवन में आगे बढ़ गए है हम,
ग़म तो इस बात का है कि बचपन के दोस्तो से बिछड़ गए है हम....

-


13 JUL 2020 AT 7:42


कैलाश की राहों के कन कन में हम बिखर जाएंगे...
मेरे महादेव की चरणों की धूल बनकर भी हम निखार जाएंगे....
हर - हर महादेव....🌺

-


27 JUN 2020 AT 22:36

दूर रहकर भी पास होने का एहसास है,
बस इसी लिए तू मेरे दिल के पास है...

-


Fetching Ganesh Saindane Quotes