खिलोना समझ रखा है
बापू तेरी गुडिया को,
इस जहान ने
वापस बांध दें मुझे
उन बेड़ियों में
पुराने समाज की
जब नहीं जाती थी बेटियाँ
बाहर घर के चोखट लांग के
यहीं सीख मिल रही है
साक्षात्कार हिन्दुस्तान से
जिसका खोखला कानून
और खोखला संविधान है
यहीं हमारा
"मॉडर्न हिन्दुस्तान है "-
but I want you in real life.
Follow me on inst
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।-
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।-
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।-
चल जिंदगी नई शुरुआत करते है, जो उम्मीद दूसरो से की थी वो अब खुद से करते हैं।
;
-
Chhod Yeh Baat Ke Mile Zakhm Kahan Se Mujhko,
Zindagi Itna Bata Kitna Safar Baaki Hai.-
एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था,
तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा.....!!!
-
“Talent आपको Successful नहीं बनता
है, Work Ethic आपको Successful बनता है।”
-
“एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर तभी भरोसा करता
है, जब वह दूसरे व्यक्ति में खुद की परछाईं देखता है-