gakz rwt   (gakz)
66 Followers · 16 Following

read more
Joined 26 December 2018


read more
Joined 26 December 2018
11 JAN 2022 AT 15:22

ये सर्द हवाएं
चेहरे को छूकर जाएं
अहसास तेरे होने का कराएं
और खुद को अकेला हम पाए

-


11 JAN 2022 AT 15:10

ये दर्द भी सही हैं
दिल के कोने में याद कहीं है
तेरा खत आज भी वहीं हैं

-


5 JAN 2022 AT 23:05

की हमें फर्क नहीं पड़ता तेरे जाने से
रोज खुद से झूठ बोलता हूं
की खुश हूं तेरे वापस न आने से
रोज खुद से झूठ बोलता हूं
की तेरी याद न अब मुझको आती हैं
रोज खुद से झूठ बोलता हूं
की न ये तन्हाई मुझे सताती हैं

-


5 JAN 2022 AT 18:55

आलस छोड़ संघर्ष ही करूंगा

सपने अभी तक हैं अधूरे
भाई तू कैसे जिया हैं ?
किया हैं न कुछ बस बहाने बनाएं
मंजिल तक जाना था लेकिन खाली लौट आए
लेकिन करना हैं अब चाहे मौत आ जाए।

-


9 NOV 2021 AT 0:49

तक़दीर में था जो वहीं मिला हैं
ज़िंदगी के दिए जख्मों को सीला हैं
विश्वास तोड़ जाते लोग लेकिन खुद से ही गिला हैं
यकीन जो न करता टूटने पर उसके न मरता
दुनिया से कुछ न कहता बस खुद से ही लड़ता ।।

-


8 NOV 2021 AT 21:57

I'm on my way Momma







-


21 SEP 2021 AT 16:06

All the hustle, early mornings, late nights

and missed parties will pay off one day.

-


10 FEB 2021 AT 23:13

रोज़ देती है मौत दस्तक ।
बचेगा बोल तू कब तक ।।
कर न दूँ जब तक मैं समस्याओं का खात्मा ।
तब तक मुक्त न होगी मेरी आत्मा ।।
प्रलोभन न दे,मर गया है मेरे अंदर का लोभी ।
एकांत रास आये,दूर रह मुझसे तू है जो भी ।।
वो भी साथ जब आयी मुझसे थी परेशान
इंसान की शक्ल में मिले सब शैतान।।

-


23 JAN 2021 AT 16:07

जले ज्वाला ज्योति की तरह जिगर में
राम को रात्रि भर याद किया कल की फिकर में

सवेरे करता तप भागीरथी के किनारे
और दिन गुज़रे मेरा शिवा के सहारे

सुदामा जैसा मैं और लक्ष्मी गई मुझसे रूठ
सखा था कृष्ण जैसा दोस्ती गई उससे टूट

जीवन मेरा सैनिक सा ख़त्म होता न युद्ध
जिया या मरा कोई लेता न सुध

बाधायें कम न हो लगे इंद्र की है साजिश
मरे बिना स्वर्ग मिले यही है ख्वाहिश

-


22 JAN 2021 AT 10:29

मेरे मरने के बाद लोग मुझे करेंगे याद

जलाया जाए या दफनाया जाए होगा विवाद

वापस पाने की खुदा से करेंगे फरियाद

अभी समय देते नहीं वो रो रो के करेंगे समय बरबाद


-


Fetching gakz rwt Quotes