भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है..❤️..-
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दो से नही और नाराजगी शब्दो से होनी चाहिए दिल से नही.....
-
एक लड़की थी दिवानी सी Bsc Ag में पढ़ती थी
दुपट्टा ओढ़ कर किताबे उठा कर लाइब्रेरी से गुजरा करती थी
कुछ पढ़ना था शायद उसको
फेल होने से डरती थी
जब भी मिलती थी यही पूछा करती थी °°
All Clear कैसे होते हैं ?....
8 Ogp कैसे आती है ?.....
और में सब यही कह पाता था की " किताबे खुली हो या बंद याद एक रात पहले ही होता है "
ये Bsc Ag है साहब .....😎😍-
हम एग्रीकल्चर वाले हैं साहब ,
हमारी कहानी थोड़ी अलग है,
हमारे यहां रात को पार्टी नही ,
बल्कि NR Sunda चलती हैं-
हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो,
क्योंकि नसीब उनका भी होता है,
जिनके हाथ नहीं होते।-
एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।-
बढ़ती हुई उम्र , भविष्य की चिंता और घर की जिम्मेदारियां
इन्ही उलझनों में आजकल जिंदगी उलझी हुई है ।
☺️☺️-