Gajendra Jain   (Harshita.gajendra)
50 Followers · 26 Following

read more
Joined 4 November 2017


read more
Joined 4 November 2017
12 JUL 2022 AT 19:07

इश्क कही बिखर गया है ,

अब मालूम नही चलता ,

तुझमें खोया रहता हूं ,

पता ही नही चलता।

-


13 AUG 2020 AT 21:22

सच कुछ पन्नों का

एक सच कल का कुछ यूं था ,
की यकीनन कल खत मिला था,
मैं नीचे खड़ा था और तुम ऊपर,
दो पन्ने और कुछ उसके टुकड़े,
शायद शाम थी और कुछ दोस्त,
जब कमरे में जोड़कर पड़ा था ।
क्या लिखा ये तुम जानती हो,
और क्या छुपाया अब मैं जानता हूं ।




-


13 AUG 2020 AT 21:07

तेरे बिन अधूरा हूं ,
तू बात भी नहीं करती है ।
तू जानती है मुझको ,
फिर भी बात नहीं करती ।
मानती है कि नहीं ये तो पता नहीं ,
लेकिन देखकर मुस्कुराती भी नहीं ।
तुम पढ़ती हो रोज मुझे ,
तुम सुनती हो रोज मुझे ,
पर कहती भी कुछ नहीं ।

-


13 AUG 2020 AT 19:09

मेरी पूरी उम्र लगे ,
पर तू मेरे पास रहे
तेरे भले ही हजार नखरे हैं,
पर तेरे हजार नखरे भी खास रहे ।

-


12 AUG 2020 AT 10:51

तुम इश्क करती हो
और इजहार भी नहीं करती
मैं जानता हूं तुम्हारा नाम
कहीं तुम बदनाम ना हो जाओ

-


12 AUG 2020 AT 10:38

तुम तो चले गए ,
राहत लेने के लिए ,
पर मेरे जमीं में राहत ना मिली ।

-


12 AUG 2020 AT 10:35

तुम तो चले गए ,
राहत लेने के लिए ,
पर मेरे जमीं में राहत ना मिली ।


D.gajendra

-


30 JUN 2020 AT 12:29

हालात भले ही कैसे हो साथ निभाने वाला चाहिए

-


30 JUN 2020 AT 12:28

कसम से चेहरे में ,
कमाल दिखती हो
एक बार साड़ी पहन कर चलो
बवाल दिखती हो

-


26 JUN 2020 AT 13:30

तुम खूबसूरत हो तुम्हारा दीदार काफी है,

साड़ी में लाजवाब लगती हो इंतजार बाकी है ।

its me - G
for u ❣️D.......

-


Fetching Gajendra Jain Quotes