मेरा दिल ये जानता है कि तू कितना याद आता है
चाहती हूं मैं भुलाना तुमको,
मगर भूल कर भी ये दिल तुमको भूल ही नहीं पाता है।-
12Dec💫🌸🎊🥳🎂
Don't get away from me, i'll die apa... read more
ये बदले हुए अंदाज़ मेरे तुम्हें हर पल तड़पाएंगे
और तुम पोंछ न सकोगे आंसू अपने हम इतना रुलाएंगे
ये मौसम, ये हवाएं नया रुख लेंगे
बिना कसूर के तुमने रुसवा किया था मेरी मोहब्बत को जमाने भर में
जरा ठहरिए जनाब _ ये दिन आपके भी आयेंगे !!
-
प्रेम हमें मान करना सिखाता है
जज्बातों को समझना सिखाता है
यदि आप प्रेम को गहराई से समझते हैं
तो कभी भी दूसरे व्यक्ति के प्रेम तिरस्कृत नहीं कर सकते हैं।-
मैंने ख़्वाब में उसे देखा!!
जिससे दूर होने का मैंने कभी सपना नहीं देखा।।-
मेरी जिंदगी मेरा ही तमाशा बना कर ,
मुझे रोता तड़पता हुआ देख कर
मुझ पर हंसती है,
तो फिर औरों से कैसा गिला शिकवा_-
एक गलती की थी तुम्हें दुनिया के सामने सही साबित करने की ;
तुमने साबित किया कि गलत हूं मैं_।-
जज्बातों को रोकने की कोशिश करो
ये कहां रुकते हैं
प्रेम के धागे में बंधे रिश्ते तोड़ने से
कहां टूटते हैं।-
आंखो का क्या है
जनाब
हर रोज़ नयी चीजें पसंद आती हैं..
चुनो वही जो दिल में ठहर जाए।-