वफा करते करते
वो बेवफा हो गये
जिंदगी के राह मे
हमसे जुदा हो गये
हमने चाहा था बड़ी सिद्दत से
फिर भी हमको दगा दे गये-
G B
(GB)
292 Followers · 146 Following
Joined 15 April 2021
5 DEC 2021 AT 22:04
25 NOV 2021 AT 1:53
तेरी यादों में खो जाना
सुंदर सुंदर ख्वाब बुनना
यही तो जिंदगी है
तेरा होके तेरा न होना-
23 NOV 2021 AT 0:51
दिल रूपी बगिया को
एक दिलदार चाहिए।
दिल से प्यार करे इस दिल को
ऐसा कोई हकदार चाहिए।।-
23 NOV 2021 AT 0:35
प्यार भरा एक चुम्मन चाहता हूँ।
दिल मे लगी आग वो बुझाना चाहता हूँ।।
दिल में हसरत थी तुझे अपना बनाने को।
हसरते बुझ ना पाये दिल से यही चाहता हूँ।।-
18 NOV 2021 AT 13:35
तुझे निगाहों मे बसा के
तुझे ही ढूढ़ता हूँ।
तुम कहा हो तेरे ख्यालों मे ही
खोया रहता हूँ।।-
15 NOV 2021 AT 21:19
कुछ वक्त चाहिए हमे भी
तेरे संग कुछ पल बिताने की
बस यही एक आस है
तुझ संग दिल लगाने की।।-