मंजिल अभी दूर है माना,
पर थोड़ा हौसला तो रख।
मिल ही जाएगी मंजिल,
मजा जरा सफर का तो चख।-
Freedom
10 Followers · 7 Following
Joined 26 September 2019
27 NOV 2021 AT 23:37
27 NOV 2021 AT 23:24
जब तक जिंदगी है
तब तक बर्बाद कैसे हो सकती है
रास्ता और नजरिया बदल कर तो देखिए आपकी हर एक सांस
एक मोड़ साबित हो सकती है-
27 NOV 2021 AT 1:09
परेशान ना हुआ करो,
लोगों की बातों सेl
कुछ लोग पैदा ही,
बकवास करने के लिए होते हैं
😎🤭😉-
9 FEB 2021 AT 8:34
मेरे लफ्ज़ों में है,
तारीफ एक चेहरे की।
मेरे महबूब की मुस्कुराहट से,
चलती है शायरी मेरी।-
23 JAN 2021 AT 22:13
पलकें भी चमक जाती हैं नींदों में हमारी,
आंखों को तेरे ख्वाब छुपाने नहीं आते।-
21 JAN 2021 AT 9:26
सोचने से कहाँ मिलते हैं,
तमन्नाओं के शहर।
चलना भी जरुरी है,
मंजिल को पाने के लिए।-
10 JAN 2021 AT 18:15
कैसे छोड़ दूं ,
तुझसे मोहब्बत करना
तू किस्मत में ना सही,
पर दिल में तो है-
10 JAN 2021 AT 18:10
ढूँढ के भी ना मिले
कोई भी तेरी तरह
फिर मैं क्यूँ ज़ाया करूँ
वक्त अपना भला-