अक्सर दिल से बने रिश्ते
समाज की बंदिशों की सूली चढ़ जाते हैं।-
... read more
Lots of hurdles,
Lots of sacrifice,
Makes your life worthwhile,
Lots of hard work,
Lots of cries,
Makes a successful life.
You were just a pebble on road
Being crushed and broken
Makes you precious stone
So much of frustration
So much of tears
Are worth for a smile on your parent's face dear...
Stop getting frustrated,
Stop getting irritated
Be determined, Be constant
One Day you will shine like a star
As a Chartered Accountant-
हम तो शीशे-से आर पार रहे उनकी खातिर !
उन्होने पत्थर मार कर हमे ही तोड़ दिया !!-
यूँ तो एक आज़ादी सी मिली है इस भाग दौड़ से।
लेकिन सुकून तो फिर भी दिल को ना मिला॥
मैं जब भी निकला खुद को खुद से मिलाने को।
कोई और ही मुझमें मुझसे आकर मिला॥
बदल गया मैं या बदल दिया जिंदगी ने।
इस सवाल का जवाब तो मुझे आज तक ना मिला॥
कहा सोचूँ आज बैठकर वक्त तो है।
मगर खोजा तो हाथ में कुछ ना मिला॥
अपनों का साथ जो बैठने की सोची।
तो जाना,
भीड़ में दौड़ते दौड़ते खुद ही कहाँ मैं अपना रहा॥
बैठ कर जो चंद साँसे चैन की ली।
अगले ही पल पीछे छूटे बोझों का काफिला मिला ॥-
रहती है मेरी और प्यार की,
लड़ाई कुछ इस कदर।
कभी वो मुझे हराता है।
तो कभी मैं उसे॥
टूटने ना देते है प्यार की डोर,
ऐहसास अपने दरमियाँ है जो,
कभी मैं उसे मनाता हूँ,
तो कभी वो मुझे॥-
When you are broken from inside,
But you have to push yourself to smile,
For your loved ones...
This defines how strong you are....
-
आज आईने में जो देखा खुद को,
मैं खुद से ही घबरा गयी।
हाँ मैं क्या थी कभी,
और ये कहां मैं आ गई ॥
ये मुस्कुराने की आदत मेरी,
रोग नया मुझे लगा गयी।
हर किसी को खुश करने में,
मैं खुद को कहीं गंवा गयी॥
आज लोगों से मिलकर सोचती हूँ,
क्या हाल बताऊँ मैं अपना उन्हें।
कि मैं लहरों में बहते बहते,
लहरों से ही टकरा गयी॥
-
मुझे अपनी हदों में रहना आता है।
मगर क्या करूँ,
उड़ान की कोई सीमा नहीं होती ॥-