हम भीड़ देख डर जरूर जाते हैं
पर यदि हम लगातार खुद में सुधार करके आगे बढ़ते रहे तो हम पाते हैं कि वह भीड़ बहुत पीछे छूट चुकी हैं
लेकिन अब मुकाबला असली मेहनती लोगो से होगा-
Insta I'd➡️➡️➡️First_muskan
Twitter ➡️➡️➡️first_muskan
हम भीड़ देख डर जरूर जाते हैं
पर यदि हम लगातार खुद में सुधार करके आगे बढ़ते रहे तो हम पाते हैं कि वह भीड़ बहुत पीछे छूट चुकी हैं
लेकिन अब मुकाबला असली मेहनती लोगो से होगा-
If you want to prove something
Then you have to improve yourself-
जिंदगी उलझे हुए धागे के गुच्छे जैसी नहीं बल्कि
स्त्री के उलझे हुए केशो के जैसी होती हैं जिसे
धीरे धीरे सुलझाया जाता हैं।-
Mature प्यार की तलाश हैं सबको
पर जहां maturity हैं वहां प्यार हैं ?
समझदारिया मुझे उससे दूर करती हैं
लड़कपन में वो मेरे लिए सब कुछ था
-
महिला सशक्तिकरण तब तक आवश्यक हैं
जब तक ‘महिला सशक्तिकरण’ शब्द प्रासंगिक हैं।
जैसे पुरुष सशक्तिकरण शब्द अप्रासंगिक हैं।-
गरीब के घर में पैदा हुए हैं
वो मुझे आसमान दे सकते है
अपने पंख तो मुझे खुद ही बुनने होंगे-