मेरा जन्म किसी की तकलीफों का सबब बना था।
उसका सजना सवरा तब बद पड़ा था।
दुनिया में जब मे आया था।
मां तेरा धन्यवाद तेरी वज़ह से मेरे पिता को उसका वारिश मिला था।
मेरे जन्म पे मेरे परिवार ओर रिश्तेदारों को विजय नाम का तोहफ़ा जो मिला था।-
धरती रहीं अभी तक डोली
कलम आज उनकी जय बोल।
- रामधारी सिंह दिनकर ... read more
रुलाके हमें तु हंस रहा है।
हमे देखके कयु हसता है।
हम हारे है world cup भले
अपने वतन की नजरों नही हारे है।
जो तु मुझे ऐसी नज़रों से देखता है।
चाहता है देश हमे हमेशा चाहता रहेगा
अगला world cup INDIA ही जितेगा।
चकदे INDIA 2027 मे INDIA I LOVE INDIA
-
मेरी आंखों का कमाल देखो।
ग़जा को मारता इस्राइल देखो।
मे खुद को कहता हु विश्व गुरु।
एक का पक्ष लेता हुआ मुझे देखो।
मेरे चस्मे का नबर दुर का है।
मेरी आंखों से जलता मणिपुर ना देखो।-
जिसको पसंद नहीं नाम I.n.d.i.a
उसके नाम के स्टेडियम मे गुंजेगा नाम
INDIA INDIA INDIA INDIA
World Cup जितेगा INDIA
जितेगा INDIA ज़श्न करेगा पुरा INDIA
भारतीय टीम को फ़ाइनल मैच मे बेटीग बोलीग & फिल्डिंग की सानदार हार्दिक शुभेच्छा-
ग़जा को रुलाके तुम रो रहें हो।
तुम इन्शान थोड़ी हो।
जो रो रहें हो।
७०००+बच्चे बूढ़े औरत ओर जवाह मारे
कितने चर्च मस्जिद होस्पीटल ढ़हाऐ
तुम तुम्हारे ११ जवान के मरने पे रो रहें हो।
तुम इन्शान थोड़ी हो जो रो रहें हो।
-
नाराज़ उनसे खुद को कौन करे।
दुःख से नाता कौन जोड़े
देरी सभी से होती है आने मे
वज़ह जाने बिना उनसे रिश्ता कौन तोड़े
जब दोस्त कहां हो तुमने उसे
तो बे वज़ह का काम कौन करे।
हम तो ना करे ओर जमाने को हम कहें के
ऐसा काम हरगिज़ ना करे।
-
यहां दरिंदगी भरी है सब के दिलो मे
यहां का मौसम ही ऐसा है।
मे कितना भी संभलना चाहु यहां
संभलना मुश्किल है।
क्युकी यहां का मौसम ही ऐसा है।-
जंग हो भरपूर हो
मासुमो की जान नहीं जानी चाहिए।
दुश्मन पे वार हो लगातार हो
औरतों पे अत्याचार नहीं होना चाहिए।
मर्द हो तो मर्दों की तरह जंग क्यू नही लड़ते हो
बच्चों ओर औरतों पर प्रहार नहीं होना चाहिए।-
हाथ मे कलम ओर कागज क्यू रखता है।
मेरे प्यार का हिसाब क्यु रखता है।
मौत आनी हे सभी को इस जहां मे
उसे किसीको मारने मे वक्त थोडी लगता है।-
नये संसद-भवन मे नऐ विचार नहीं आए।
सता पक्ष के सांसद पुरानी जुबान मे बोलते नजर आऐ
नई बोटल मे पुरानी शराब भरते नज़र आऐ।
नये संसद-भवन मे सता पक्ष के सांसद
नफरत की दुकान के product बेचते नजर आऐ।-