सरकारी भी बाबु हैं
बस मेरी नहीं कोई
तुम समझ रहीं न..... बाबु 😂😂😂😂-
Feelings Writer
(रद्दी ख्वाब)
1.4k Followers · 73 Following
Lucknow ❣️
Telegram : @standmodee
कुछ पल की सुकून ही सही मगर शब्द देते हैं
हाल ए दिल आखिर कलम... read more
Telegram : @standmodee
कुछ पल की सुकून ही सही मगर शब्द देते हैं
हाल ए दिल आखिर कलम... read more
Joined 23 December 2018
8 AUG AT 10:14
अगर जिद्द है तो जीत जाएगा
ज़माना लगेगा पीछे भीड़ बनकर फिर
अगर श्रेष्ठ पद पर खुद को खिंच ले जाएगा-
7 AUG AT 19:29
तुम शोर करते हो सुर्खियों में आने के लिए
हमारी तो खामोशी भी अख़बार बनी हुई है-
7 AUG AT 19:28
तुम्हारी कहानी में बस इसलिए इजाफ़ा है
मैं खामोश हूं तो एकतरफ़ा मुनाफ़ा है-
6 AUG AT 21:22
फूल मुर्झा गए ख्यालों के हक़ीक़त होने तक
वो शक्स फिर मिला भी नहीं की आरज़ू ब्यान कर पाए-
6 AUG AT 21:19
अगर भा जाए कोई दिल को तो
इश्क में सब्र कुछ भी नहीं होता
जो दिल को जंच जाए वही अजीज होता है-
5 AUG AT 0:50
सुकून की नींद भी हासिल नहीं होती अब
जिंदगी चुनौती भरी ये कभी चैन नहीं देती-