Feelings EmotionofHeart   (Feelings-EmotionofHeart)
37 Followers · 6 Following

read more
Joined 5 August 2017


read more
Joined 5 August 2017
23 MAY 2024 AT 19:35

माफ़ करना ,भूल गए थे भूत के अकाल को !
शुक्रिया, तुमने एक झटके में सब कुछ याद दिला दिया !!

-


13 MAY 2024 AT 21:48

बहुत दिन बाद फिर तेरी याद आयी,
चंद लफ्ज लिखे जज़्बात से,
और दिल में बड़ी ठण्ड पाई !!

-


13 AUG 2022 AT 7:30

घी वफ़ा का डालिये,
शक्कर रहे जुबान,
खूब लजीज बन जायेंगे,
रिश्तों के पकवान ।

-


8 JUL 2022 AT 6:00

हमारी इश्क़ की जायदात पर अकेले वारिस हो तुम,
ग़ुरूर कीजिएगा इस प्रेम की दौलत पर ❤️❤️

-


21 JUN 2022 AT 16:09

किसी मोड़ पर वो मिलेगा और कहेगा..
देख अब सब मस्त हो गया है ना ,
मै कहता था ना भले वो दिन बहुत मुश्किल थे ,
मगर अब मैं साथ हूँ और
तेरी हर भावना को अच्छे से समझता हूँ मेरी जान …
अब मस्त खुश रहा कर मेरे बच्चे ❤️

-


14 MAY 2022 AT 11:46

मैं तजुर्बे के मुताबिक़ खुद को ढाल लेता हूं,
कोई प्यार जताए तो जेब संभाल लेता हूं!
नहीं करता थप्पड़ के बाद दूसरा गाल आगे,
खंजर खींचे कोई तो तलवार निकाल लेता हूं!

वक़्त था सांप की परछाई डरा देती थी,
अब एक आध मै आस्तीन में पाल लेता हूं!
मुझे फांसने की कहीं साजिश तो नहीं,
हर मुस्कान ठीक से जांच पड़ताल लेता हूं!

बहुत जला चुका उंगलियां मैं पराई आग में,
अब कोई झगड़े में बुलाए तो मै टाल देता हूं!
सहेज के रखा था दिल जब शीशे का था,
पत्थर का हो चुका अब मजे से उछाल लेता !!

-


25 APR 2022 AT 9:46

ये समय उन हादसों को भी भुलाएगा…
सब्र कर बंदे तू फिर दुगनी ताक़त से मुस्कुराएगा ❣️

-


29 MAR 2022 AT 20:10

आर आर आर (RRR)
भले अभी तक नहीं देखी ।
मगर ज़िंदगी की “अररर अररर”
रोज़ ही देख रहे है ।।
🤭🤣🤭

-


8 MAR 2022 AT 20:15

कणे कणे राज़ी राका सा ,
अटे भैंस ने लीलो नाका
तो पाड़ो आका काड़े ।।
🤭🤔🤭

-


4 MAR 2022 AT 7:39

For a Better Emotional Health-
Alike you don’t Invest your whole money to single product,
Similarly don’t get complete attached to a single feeling.

-Guru GD

-


Fetching Feelings EmotionofHeart Quotes