हम तो उसकी हर ख्वाहिश पुरी... करने का वादा कर बैठे..
हमे क्या पता की हमें छोड़ना भी उसकी ख्वाहिश थी ..!-
Life can only be understood by those who are attached to your heart.....
-
रात में सोते हुए अचानक एक ख्याल आया ,
मैं सुबह तक न रहूँ ,,, तो उसे कौन बताएगा..!-
उसने कहा बहोत मिल जाएंगी मुझ जैसी आपको.
मैंने हँसकर कहा उनमे तुम कंहा होगी..!-
ज़रूरी तो नहीं कि
सब कुछ हासिल ही हो जाए...
कुछ लोग ना मिल कर भी दिल मे
आख़री साँस तक धड़कते है...-
ज़माने से लड़ना कोई बड़ी बात..नहीं,
तेरी खातिर खुद से लड़ना भारी पड़ रहा है"..!!-
सवाल ये नहीं कि उसको याद क्यों नहीं आई,
सवाल ये है की उसको ख्याल क्यों नहीं आया,,,-
लफ्ज़ होते है इंसान का आईना शक्ल का क्या वो तो उम्र और हालात के साथ अक्सर बदल जाती है....
-
कभी- कभी मोहब्बत में ऐसा होता है,,
सांसें चलती रहती हैं पर वक़्त ठहरा सा होता है..-
आज कल के आशिक
हुस्न के पीछे तबाह हो रहे है,,
हुस्न वाले इनकी तबाही
के गवाह हो रहे है,,-