हमसफ़र हू कहना आसान है
सफ़र में साथ चलना आसान नहीं
तेरा यार हू कहना आसान है
याराना निभाना आसान नहीं
मुझे प्यार हैं तुमसे कहना आसान है
प्यार बनाये रखना आसान नहीं
चिराग़ जलाना आसान है मगर
शमा जलती रहे बुझ ना पाए आसान नहीं-
ना पाने की उम्मीद ना मिल जाने की ख़ुशी
और ना ही खो जाने का डर कितना आसान सा था
ये छोटी सा समीकरण पूरी जिंदगी लग जाती है
समझ आने में कितने ही दक्ष क्यों ना हो जाए हम
किसी भी विषय में पर ज़िन्दगी की परीक्षा में फेल
हो जाते है और बड़ी देर से समझ पाते है!-
प्यार क्या है
दिल ,परवाह और प्रयास ये तीनो के मिलने से बनता है प्यार
जब दिल को कोई भा जाए और फिर आपकी फ़िक्रो में आपके ज़िक्रो में वो आजाये उसकी परवाह और उस परवाह के लिए सारे प्रयास किये जाए तब बनता है प्यार निभता है प्यार बना रहता है प्यार-
I Decided
I got vibes but not those
So i stepped back
I sense but sensed nothing
So i stepped back
I smelled but not the fragrance
So i stepped back
I felt but it was not those
So i stepped back
I stepped back yes it was a quit
I quit ,not just quit but i spared myself
I loved ,but its me now I am loving myself
I decided for me and to not allowed anyone to decide.-
धोखा
धोखे की कोई जात नही होती
धोखा देने वाले की कोई औकात नहीं होती
सरल लोगों से छल करना कोई कला नही
न ही ये जीत मनाने की कोई वजह होती है
जब आह निकलती है तब एहसास होता है
की क्या दिन दिखाए भरोसा करने वाले को
अब हो।जाओ तैयार परिणाम की बारी है
कहते है ना ऊपर वाले की लाठी में आवाज
नहीं होती।-
हमसे से निखरते है,हमसे ही संवरते है ।
नजरंदाजी का अंदाज तो ऐसा हमको
देखते ही नही न, ही ना जफा करते है।-
बात
उसने कहा तुम भी तो कुछ बोलो
मैने कहा बोलूंगी तो बात चल पड़ेगी
जो बात निकली तो दूर तलक जायेगी
और दूर तक जाने वाली बातें अक्सर
बहुत दूर कर दिया करती हैं!-
अपनों से ज्यादा अपना समझा जिनको
एक पल भी नही लगाया उन्होंने पराया करने में
गलती थी की अपना समझा किए बेगानो को!-
मसला तो सारा ख्वाहिशों का है,
बस एक बार दिल को समझा तो देखिये,
फिर जिंदगी जैसी उबाऊ कोई चीज़ नहीं l
काटे न कटे बस गुजरती ही जाती है।
न कह पाती है न सह पाती है,
बस यूं ही भीड़ में तन्हा रह जाती है ।-
सत्य कही स्पष्ट कहो, कहो न सुंदर झूठ
चाहे कोई खुश रहे, चाहे जाए रूठ-