वो देखता मुझे इस कदर
की उसी पल में उसकी हो जाऊ
कह देता है दिल से
की में उसकी धड़कन बन जाऊ।-
|| Inspirational 👍 | Life😍 | Friendship 👫 | Love👩❤️�... read more
बया नहीं कर सकते वो दर्द
इस कदर मिला है हमे गम
बता दिया उसने अपना ढंग
दिखा दिया उसने अपना रंग।-
जान से भी बडकर मानते थे
पर आप शायद किसी ओर मैं थे
पड़ लिया था आपके आखों में उस दिन
की हम आपके लिए कुछ भी नही थे।
-
तोड दी उसने दस्ती हमारी
यार नही जान थी वो हमारी
टूट गया ये दिल उस दिन
जब दिखाई उसने ओकात हमारी।-
प्यार तो किसीसे हमने भी किया था
सिर्फ प्यार नही बेशुमार इश्क किया था
पर न जाने यह किस्मत क्या चाहती थी
शायद दो हस्ते दिल को तोड़ना चाहती थी।-
समझ गए है की दुनिया में कोई नही अब हमारा
एक तुम ही थे जो जान थे हमारा
बता दिया जिंदगी ने की सबको मिलता है धोका
पर ये नही बताया की धोका भी मिल सकता है दोबारा।
-
वो अंधेरी रात मैं हमने अकेले रोया है
वो पूरा दिन हमने अकेले बिताया है
वो गम हमने अकेले सा है
क्योंकि जो साथ था, वो किसी और का हो गया है।
-
कहा तो हमने भी था की
ये दोस्ती हम कभी नहीं तोड़ेंगे,
पर हमे नही पता था की
भगवान हमारे जिंदगी में किसी तीसरे को लाएंगे।
-
उस कलम से पूछो हमारे मन की बात
उस दिल से पूछो दिल में रहने वालों की बात
हमसे पूछो उनकी बात
जिसने धोका देके कही हसने की बात।-