Father & daughter(Love)   (Prachi_somvanshi :)))
211 Followers · 42 Following

Joined 26 November 2019


Joined 26 November 2019
11 AUG AT 19:35

आँखों का स्पर्श कभी-कभी शब्दों,
से भी ज्यादा गहरा होता है...!!!
Prachi_somvanshi:)

-


11 AUG AT 19:33

अगर बात खूबसूरत दिल की हो तो,
एक पिता का अपनी बेटियों के लिए होता है...
Prachi_somvanshi:)

-



खट्टे-मीठे अनुभवों के बावजूद जो बरकरार है, दोस्ती है।
Prachi_somvanshi:)

-



वह रिश्ता अच्छा है,
जिसमें शिकायतों की जगह सहमति है,
और बहस की जगह मौन।
अगर कोई गुस्से में चिल्ला उठे,
तो तुम अपने भीतर की शांति को मजबूती से ओढ़ लो।
रिश्ते को निभाना सीखो– जैसे कोई दीपक निभाता है अपना प्रकाश, जैसे कोई वृक्ष निभाता है अपनी छाँव। कोई शोर नहीं, कोई प्रदर्शन नहीं।
Prachi_somvanshi:)

-



मैं नाराज नहीं हुई.....
बस तेरी हर बात पे खामोश हो गई हुँ...
Prachi_somvanshi:)

-



अनंत प्रेम हैं मुझे तुमसे पर मेरे पास,
मेरे अलावा इस बात का कोई सबूत नही..!!
Prachi_somvanshi:)

-



परिस्थितियां स्वभाव बदल देती हैं,
इंसान तो कल भी वही था आज भी वही है ..
Prachi_somvanshi:)

-



कभी कभी हम उस इंसान को खो देते हैं
जिससे दिल की, जुबान की सारी बातें बिना हिचके बोल देते थे....!
और जब वो वक्त आता है सामने तो तकलीफ होती है
लगता है क्या बोले क्या नहीं?
क्योंकि कब क्या सही लगे कब क्या खराब लगे,
कमी उसमें नहीं है
कमी हमारे अंदर है जो हमने उस इंसान को बदलने के लिए मजबूर कर दिया.....
Prachi_somvanshi:)

-


19 JUN AT 11:43

Pita
पिता शब्द ही बेटियों के लिए पूरी दुनिया है
जब पिता होते हैं तो बेटियों के लिए पूरी दुनियां होती है
पर जब पिता का साया न हो ना तो,
बेटियों के लिए दुनियां तो छोड़ो कोई भी सदस्य अपना नहीं लगता,
बेटियों को सिर्फ और सिर्फ पिता ही चाहिए इस दुनिया में और कोई भी नहीं।।।
पिता का साथ होना ही दुनिया में खास है बाकी पिता के बिना दुनिया में जीना बहुत मुश्किल है बेटियों के लिए।।।
Prachi_somvanshi:)

-


15 JUN AT 18:49

सवदेवमय: पिता
पिता में ही सारे देवता समाए हुए हैं
Prachi_somvanshi:)

-


Fetching Father & daughter(Love) Quotes