FATE OF LIFE   (FATE OF LIFE)
7 Followers · 14 Following

Consultant, movitativator, Writer, Communication Expert
Joined 1 January 2021


Consultant, movitativator, Writer, Communication Expert
Joined 1 January 2021
27 AUG 2022 AT 11:11

When you suffer from a problems and kind of dilemma that trearing you apart, and still you bring your hope back, trust in your courage, and believe in yourself that is the time when Magic starts to begin.
Personally, I have been enjoying it a lot these days.
Because there is no fun if you get what you want easily. You should put efforts and suffer to know and understand how much it is important for you and in your life.

-


30 JUN 2022 AT 10:58

Bhagwat geeta says
" if you can remain clam listening people Condemning you in front of others, then believe that you can win over anything in the world."

-


1 DEC 2021 AT 10:05

इस मौसम से कुछ नफ़रत सी हो गयी है,
फिर एक खुशनुमा सुबह को एहसास करा दिया,
के मुझे कोई हक्क नहीं खुश होने का,
ये बारिशें मेरे लिये नहीं हैं....

-


6 SEP 2021 AT 14:15

Dying Tree can't be saved if only provide Water n Fertilizers.
To save it requires to Find and Remove the Problem which Killing it.

-


7 AUG 2021 AT 11:19

क्यूँ मुड़ कर देंखे गुज़रे रास्तों को के सब छूटे पीछे अब है,
के अब ये रास्ते अंजान मंजिलों के अब यूँ ही साथ हैं!
अब ना रुकना ना थकना क्युकि जिंदगी अब भी बाकी है,
अब तो यूँ हैं के बस यूँ ही हैं, ये जिंदगी पता नहीं क्यूँ हैं!
अब जैसी भी है एक यही तो अपनी खुद की है!

-


7 AUG 2021 AT 11:15

अब तो यूँ हैं के बस यूँ ही हैं, ये जिंदगी पता नहीं क्यूँ है,
क्यूँ है कैसी है नहीं पता, बस अब तो यूँ ही है!
खो गई किसी फलसफे की तलाश अब है,
अब ना हैं मंजिलें कोई अब ये रास्ते तो यूँ ही है!
जैसी भी है ये जिंदगी अब भी बाकी है....

-


19 JUL 2021 AT 23:57

वो लोग बहुत खुश किस्मत थे,वो लोग बहुत खुश किस्मत थे!!
इश्क़ को काम समझते थे, या काम से आशकी करते थे!!
हम जीते जी मशरूफ रहे, कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया!!
काम इश्क के आड़े आता रहा , और कभी इश्क मे काम उलझता रहा!! आख़िर मे तंग आकार हमने दोनों को अधूरा छोड़ दिया!!
फ़ैज़ की नज्म!!

-


10 JUL 2021 AT 9:59

हर ग़म की एक दास्ताँ होती है,
हर एक दास्ताँ थोड़ी ख़ास होती है!
हर मुस्कराते चहरे के पीछे एक ग़म छुपा होता है,
पर उसकी झलक मुशायरों में कहां दिख पाती है!
और कोई भी ग़म कभी ना होता किसी एक का,
क्युकि हर एक ग़म की अपनी एक दास्ताँ होती है!
हर रोज उस ग़म का मुस्कराते हुए मुकाबला कर,
क्युकि हर ग़म की कभी इन्तेहा जरूर होती है!

-


26 JUN 2021 AT 18:46

बाप्पा तुझ्या बद्दल लिहायचं काय?
मित्रानी तुझ्या बद्दल लिहायला सांगितले,
आत्ता मला प्रश्न पडलाय तुझ्या बद्दल लिहायचं काय?
त्याच्या बद्दल लिहायचे काये जो सर्वत्र आहे,
नाव तुझा संकटमोचक करतो भक्तांची रक्षा,
बाप्पा तुझ्या बद्दल लिहायचे काय?
आई तुझी महामाई, बाबा तुझे महादेव,
परिक्रमा त्यांची करून तु झाला प्रथम पूज्य देवा,
बाप्पा तुझ्या बद्दल लिहायचं काय?
1008 नाव असून तुला आम्ही बोलतो बाप्पा,
काय लिहू तुझी कीर्ती तु आहे आमचा लाडका,
बाप्पा तुझ्या बद्दल लिहायचे काय?
अष्टविनायक तुझ्या महिमा बद्दल लिहायचे काय,
मित्रा ला काय सांगू आता बाप्पा बद्दल लिहयचा काय,
बाप्पा तुझ्या बद्दल लिहायचे काय?
तुला आवडते मोदक सवारी तुझी मूषक,
तू आहे आमचा विघ्नहर्ता मी करतो तुझी वंदना,
तुझ्या बद्दल लिहयलचे काय हे? प्रश्न पडलाय मला,
बाप्पा तुझ्या बद्दल लिहायचे काय?

-


18 JUN 2021 AT 8:24

दोस्ती की सच्चाई को समझना है,
तो दोस्त से पैसे उधार मांग के देखो!!
और दोस्त की सच्चाई को समझना है,
तुम्हारा उधार दिया हुआ पैसा, वापस मांग के देखो!!

-


Fetching FATE OF LIFE Quotes