Faseeh Khan   (Faseeh Moosanagri)
300 Followers · 444 Following

Insta I'd - faseeh7220 (faseeh मूसानगरी )
Plz follow my insta page
Joined 11 May 2020


Insta I'd - faseeh7220 (faseeh मूसानगरी )
Plz follow my insta page
Joined 11 May 2020
6 APR AT 18:05

सारे रिश्ते झूठे हैं सारी रस्में जाली हैं
हुजूम है हर इक शख़्स के साथ
फिर भी हर इक शख़्स खाली है।

-


5 APR AT 19:03

तेरे चेहरे पे गिरती है जब तेरे ज़ुल्फ़ों की डाली
शर्मा सी जाती है तेरे गालों की लाली।

-


4 APR AT 18:57

किसी से दुश्मनी इस हद तक न करो
कि उसकी अच्छाई भी तुमको बुराई लगने लगे।

-


3 APR AT 18:15

लुटती रही विरासत बेख़याली में हमारी
ख़्याल जो आया तो बड़ी देर से आया।

-


2 APR AT 18:32

सारी ज़िंदगी मुखालिफत करता रहा मै उनकी बुनियाद पर
अपनी बुनियाद जो रखी तो उन्हीं से भीख मांग ली।

-


28 MAR AT 18:54

बड़े उम्र दराज़ होते हैं हमारी ज़ुबां से निकले हुए लफ़्ज़
ज़िंदगी खत्म हो जाने पर भी ये ज़िंदा रहते हैं।

-


27 MAR AT 18:53

जाने किस मोड़ पर
ले जाएगी ये ज़िंदगी
वक्त रुकता नहीं
दिल है कि संभलता नहीं

-


25 MAR AT 20:35

जाने क्यों वो मुझसे अब दूर जाने लगे हैं
सदियों तक रहे थे जो अपने
वो इक पल में अब बेगाने लगे हैं।

-


24 MAR AT 18:52

बाप ख़ुदा की वो नियामत है
जो औलाद की खातिर हर बोझ उठाने को तैयार रहता है।

-


23 MAR AT 21:18

हर कहानी के दो पहलू होते हैं
एक वो जो हमको दिखाया जा रहा होता है
और एक वो जो हमसे छिपाया जा रहा होता है।

-


Fetching Faseeh Khan Quotes