मैं चाहूं मेरे हर एक फैसले में राये तेरी....... तू चाहे न सुनना एक भी कहानी मेरी......
मैं चाहूं तुझको खुद में बसाना......... तू चाहे न नज़र भी मिलना.......
मैं चाहूं हर सफ़र में साथ तुम्हारा...... तू चाहे न रास्ता भी एक हमारा.......
मैं चाहूं तेरी खुशी में खुशी अपनी....... तू चाहे न साथ हमारा......-
#sciencestudent
#Doctor
Apne aur apne jaison ke khayal likh rahi hu bas💞
�... read more
कोशिश तो बहुत की नज़रे उठा कर देख लू महफ़िल में कुछ चहरे दिल लगने के लिए।
मगर तेरे दीदार के बाद हमे इजाज़त न दी हमारे दिल ने तुझसे नज़रे हटाने के लिए।-
बड़े दिनों के बाद नई कहानी लिखनी है
छोड़ा था जिसे सपनों के लिए अब सपनों के साथ उसकी भी जिंदगानी लिखनी है ...........-
Har dil me ishq fix nhi hota......
Kyuki unko lena koi risk nhi hota......
Hum to zindagi jeene nikle ha janab....
Kyuki humari zindagi me apne sapno ke siva kanhi rukane ka time fix nhi hota.....-
हे numerical mere thode se approximation ke baad bhi tum question ka sahi jabab de dena
-
दिल कभी नहीं हारता
Till death
प्यार की वजह से नहीं बाबू भैया
Reason- Because it is autorhythmic
😂🤪😜😂
-
हम मुसाफिर नए रास्तों के
मंजिल की चाह में चले जा रहे हैं।
अनजान है मुश्किल है बस आती है
और हम लड़े जा रहे हैं
हम मुसाफिर नए रास्तों के
मंजिल की चाह में बस चले जा रहे हैं..........
-