Falguni Joshi   (F K JOSHI.)
349 Followers · 333 Following

एक बंद सी किताब, कुछ खास अल्फ़ाज, जो किसी खास के लिये.....📜
Joined 31 July 2019


एक बंद सी किताब, कुछ खास अल्फ़ाज, जो किसी खास के लिये.....📜
Joined 31 July 2019
23 JAN 2024 AT 14:37

तीखी जुबान,
मसले हजार,
लाखों कातिल..
एक शिकार।🎭

-


18 JAN 2024 AT 0:07

सोच जरा तू सोच सही
हम नहीं तो क्या नहीं,
मिल जाए तो एक हैं
ना मिले तो अनेक है,
सुलझा पहेली तेरी मेरी..!
आधी बात टेड़ी मेड़ी,
आ जरा तू पास मेरे बैठे कुछ बात करे !

-


17 JAN 2024 AT 18:23

तू नहीं तो मैं नहीं
मैं नहीं तो तू नहीं
तू सोच जरा हम नहीं तो
क्या नहीं...?

-


17 JAN 2024 AT 18:17

दिल कहे तो कहे क्या
सुनना उसे पसंद नहीं,
बिन बोले सब समझ जाता हैं,
तो क्या बुरा है उसे दिल में रखना...।

-


29 APR 2023 AT 20:47

प्यार कि बेहतरीन की तलाश में
तुम खुद को खो ना दो..
तुम सिर्फ़ उसे मत चुनना जिसे तुम प्यार करते हो
तुम बस उसे ही चुनना जो तुम्हें प्यार करता है

-


28 APR 2023 AT 23:44

वक्त की बात है
तेरे मेरे दरमिया चले, उस अहसास की बात है
हां मुझे बेइंतिहा मोहब्ब हैं,ये एक राज की बात है !

-


27 APR 2023 AT 16:27

बेमतलब की दुनिया में
तू मिला एक सितारे जैसा
तू ना होता तो क्या होता
होता अगर तू मेरा,ना जाने
क्या हाल मेरा ये होता
कैसे कहूं जो में कह ना शकू
हाल ए दर्द सुना ना सकूं,,
तू समझ मुझे या ना समझ
बस एक दफा पहेचान मुझे...

-


26 APR 2023 AT 10:21

उतर गया वो नशा तेरा
जो बेमतलब सा चढ़ा था हम में
दल दल ठोकर खाई मैने
लगा के दिल तुजसे जैसे
ना समझ थी में तो लेकिन
तू ना बदला फिर भी वैसे
कहूं तो तुजसे कहूं मैं क्या
बेमतलब सा इश्क़ था तेरा...

-


25 APR 2023 AT 8:45

एक खूबसूरत सी सुबह हो
और साथ में मेरी चाय हो...
चाहूं तो तुझे इस तरह से चाहूं,,
जैसे चाय में डूब जाए बिस्किट...
मेरी सुबह की तुम एक आश हों
मेरे जीने की ख़ास वजह हो तुम..!

-


24 APR 2023 AT 14:15

सुनो
चाहो अगर लौट आना तो,
आना मत दोबारा यहां..
गलती तेरी हो या मेरी हो,,
बस याद करना रिश्ता हमारा..
बिन बताएं जो गए थे तुम,,
अब लौटना ना यहां दोबारा से..
रिश्ता तूने थोड़ा था,,
तो ना मिलना मुझे दोबारा..
देखो अगर दूर से,,
तो आना मत पास मेरे...
हम दोनों के इश्क़ ने,,
तोड़ा दिल हजारों का...!
कैसे करे अब वो भरोसा इश्क़ पे,,
जब छोड़ा जाए कोई बिन बताए...!!

-


Fetching Falguni Joshi Quotes