चाय और राय हर जगह सही नहीं मिलती।
-
मुमकिन नहीं तुम बेखबर हो मेरे जज्बात से
ये दिल की बात है दिल तक तो जाती ही होगी..!!-
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं, 🌷
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं। 🙃🌻😊🌼
-
" बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं "
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं|-
नया दिन है नई बात करेगें कल हारकर,
सोये थे आज फिर नई शुरुआत करेंगे... 💯-
अपनी कहानी का इकलौता गवाह हूँ मैं"
सिर्फ मुझे पता है....
किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं ||-
गुजरे हैं इश्क़ में हम इस मुकाम से
नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से
हम वह नहीं जो मोहब्बत में रो कर के
जिंदगी को गुजार दे.... 🌼😊
अगर परछाई भी तेरी नजर आ जाए
तो उसे भी ठोकर मार दें। 🌈😲🌺💐
-
खुद की काबिलियत पर भरोसा रखने
वाले एक दिन अपनी मंजिल को अपने
कदमों के नीचे पाते हैं..!!-
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहेब, 😲
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो। 🌷🙃💐☀️
-