Faiz Jordan   (Faiz)
43 Followers · 20 Following

read more
Joined 29 July 2019


read more
Joined 29 July 2019
15 SEP 2021 AT 22:03

हौसला रख क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो।
लेकिन समंदर सूखा नही करते ।

-


12 SEP 2021 AT 18:44

मेरे किनारे घर मत बना लेना । मै समुंदर हूं। एक दिन वापस आऊंगा।

-


19 AUG 2021 AT 22:22

उसने अपने हिजाब को फाडकर ।
एक हिन्दू के जख्मो पर बांध दिया ।
लगता है कि कुरान को खूब अच्छे से पढा था उसने ।




-


14 AUG 2021 AT 17:10

"दरिया अब तेरी खैर नहीं
बूंदों ने बगावत कर ली है,
नादान न समझ ऐ बुजदिल इनको,
लहरों ने बगावत कर ली है,
हम परवाने हैं मौत समां,
मरने का किसको खौफ यहाँ,
रे तलवार तुझे झुकना होगा
गर्दन ने बगावत कर ली है”

-


12 DEC 2019 AT 10:32

वो जो ख्बाब थे मेरे जहन में
ना मैं कह सका न ही लिख सका ।
क्योंकि जुबां मिली कटी हुई
और कदम मिला बिका हुआ ।

-


2 DEC 2019 AT 20:45

परिवार बस खून रिश्तो
से ही नहीं बनता जनाब ।
मुसीबत में भी थामने वाला हर हाथ
परिवार के सदस्य होते हैं ।

-


30 NOV 2019 AT 14:30

“ठोकरें खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब, वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया

-


29 NOV 2019 AT 14:41

जादू ए इश्क़ था उसके साथ होने तक
वो मुसाफिर था बिछुड़ गया रात होने तक
वो कुछ इस कमाल से खेला था इश्क़ की बाज़ी
में अपनी जीत समझता रहा हार होने तक।

-


29 NOV 2019 AT 14:33

फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।

-


29 NOV 2019 AT 8:42

सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं...

-


Fetching Faiz Jordan Quotes