हौसला रख क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो।
लेकिन समंदर सूखा नही करते ।-
Motivated person or philosopher
Singer . Sports crazy boy ...
But no... read more
उसने अपने हिजाब को फाडकर ।
एक हिन्दू के जख्मो पर बांध दिया ।
लगता है कि कुरान को खूब अच्छे से पढा था उसने ।
-
"दरिया अब तेरी खैर नहीं
बूंदों ने बगावत कर ली है,
नादान न समझ ऐ बुजदिल इनको,
लहरों ने बगावत कर ली है,
हम परवाने हैं मौत समां,
मरने का किसको खौफ यहाँ,
रे तलवार तुझे झुकना होगा
गर्दन ने बगावत कर ली है”
-
वो जो ख्बाब थे मेरे जहन में
ना मैं कह सका न ही लिख सका ।
क्योंकि जुबां मिली कटी हुई
और कदम मिला बिका हुआ ।-
परिवार बस खून रिश्तो
से ही नहीं बनता जनाब ।
मुसीबत में भी थामने वाला हर हाथ
परिवार के सदस्य होते हैं ।-
“ठोकरें खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब, वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया
-
जादू ए इश्क़ था उसके साथ होने तक
वो मुसाफिर था बिछुड़ गया रात होने तक
वो कुछ इस कमाल से खेला था इश्क़ की बाज़ी
में अपनी जीत समझता रहा हार होने तक।-
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।-
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं...-