जब तुझसे ना सुलझे तेरे उलझे हुए धंधे ,
भगवान के इंसाफ पर सब छोड़ दे बंदे.!
खुद ही तेरी मुश्किल को वो आसान करेगा,
जो तुझ से ना हो पाया वो भगवान करेगा.!-
दास्तां ए अफसाने तो अधूरे इश्क़ के होते हैं.!!💙�... read more
इंसान ख्वाहिशो से बंधा जिद्दी परिंदा है,
उम्मीदों से ही घायल है
और उम्मीदों पर ही जिंदा है.!-
मैंने रुख मस्जिद का किया था ,
तुझे भूलने कि खातिर
नामाज जो काबिल ए कुबूल हुई
दुआयों में फिर तुम्हें मांग बैठे.!
-
Dil Dukha Kar Kahan Tak Jaoge,
Yaha nahi to waha hisab chukaoge.
___🖤___
-
कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर एक बात पे रोना आया।
हम तो समझते थे की हम भूल गए हैं उनको
क्या हुआ ये आज किस बात पे रोना आया।-
एक शहर तेरा,
जहां कभी मेरा जाना न हुआ.!
एक तेरा दिल,
जहां से मेरी कभी वापसी न हुई.!-
ये फरवरी भी ना जाने
कितने गुलाबो को पेड़ से अलग कर जाएगी,
किसी दिल मे दर्द तो किसी मे प्यार भर जाएगी.!-
“bichadte waqt usne kaha tha,
na sawaal karna, na jawaab milega,
tum bhool jana, sukoon milega,
yaaro! na sawaal kiya,
na jawaab mila,
na bhool saka,
na sukoon mila.”-