faiz ahmad✍️   (Faiz Ahmad✍️)
41 Followers · 45 Following

Joined 23 July 2020


Joined 23 July 2020
23 MAR AT 11:20

है प्यारी सी भूल
ऐसी गलती से न जाने
कितने हो गए धूल

-


27 FEB 2023 AT 19:33

मुझसे दूर रहकर कैसे रहते हो तुम
इस जुदाई का गम कैसे सहते हो तुम
तुमने ये कहा था मेरे जाने तमन्ना हो
लगता है बस ये ऐसे ही कहते हो तुम

-


27 FEB 2023 AT 19:18

वो आंखों ने कह दिया
ज़िंदगी भर का साथ जो मांगा
तेरी खामोशी ने सब कह दिया

-


14 NOV 2022 AT 18:41

तेरी आदत हो गई है वरना तुझसे शिकायत ना करता
ख्वाब में भी तू आने लगी वरना नींद भी पूरी ना करता

-


28 OCT 2022 AT 19:20

कभी कभी तुम बहुत रुलाते हो
जाते जाते भी क्यों मुस्कुराते हो
फासले दरमियान अपने होते जब
तब ही अपनापन क्यों जताते हो

-


26 OCT 2022 AT 14:26

हौसलों में भर लो एक ऊंची उड़ान
सारी दुनिया जिससे थर थर कांपे
उस मिट्टी का नाम है हिंदुस्तान

-


6 OCT 2022 AT 23:55

आओ कभी मेरे दिल के पास कि थोड़ी राहत मिले
तरस गई हैं आंखें मेरी कि कब तुम्हारी चाहत मिले???

-


13 JUN 2022 AT 23:54

ऐसा तुम्हें क्यूं लगता है
दिल मेरा है तुम्हारे पास
तो डर तुम्हे क्यूं लगता है

-


8 MAY 2022 AT 10:13

इतनी जल्दी भी क्या है
अभी तो मेरे बचपन के दिन है
हसने के दिन है रोने के दिन है
अभी तो जिंदगी को जीना बाक़ी है
मां के आंचल में फिर छुपना बाक़ी है
इतनी जल्दी भी क्या है
अभी तो खेलना शुरू किया है
थोड़ा चलना और दौड़ना शुरू किया है
अभी तो काग़ज़ की कश्ती चलाना है
दादी को मुझे कहानियां सुनाना है
इतनी जल्दी भी क्या है

@HAPPY MOTHER'S DAY@

-


8 MAY 2022 AT 10:01

When l look at my mother
So I forget all the sorrows and a unique happiness comes on my face
"Happy Mother's day"

-


Fetching faiz ahmad✍️ Quotes