है प्यारी सी भूल
ऐसी गलती से न जाने
कितने हो गए धूल-
मुझसे दूर रहकर कैसे रहते हो तुम
इस जुदाई का गम कैसे सहते हो तुम
तुमने ये कहा था मेरे जाने तमन्ना हो
लगता है बस ये ऐसे ही कहते हो तुम
-
वो आंखों ने कह दिया
ज़िंदगी भर का साथ जो मांगा
तेरी खामोशी ने सब कह दिया-
तेरी आदत हो गई है वरना तुझसे शिकायत ना करता
ख्वाब में भी तू आने लगी वरना नींद भी पूरी ना करता-
कभी कभी तुम बहुत रुलाते हो
जाते जाते भी क्यों मुस्कुराते हो
फासले दरमियान अपने होते जब
तब ही अपनापन क्यों जताते हो
-
हौसलों में भर लो एक ऊंची उड़ान
सारी दुनिया जिससे थर थर कांपे
उस मिट्टी का नाम है हिंदुस्तान
-
आओ कभी मेरे दिल के पास कि थोड़ी राहत मिले
तरस गई हैं आंखें मेरी कि कब तुम्हारी चाहत मिले???
-
ऐसा तुम्हें क्यूं लगता है
दिल मेरा है तुम्हारे पास
तो डर तुम्हे क्यूं लगता है
-
इतनी जल्दी भी क्या है
अभी तो मेरे बचपन के दिन है
हसने के दिन है रोने के दिन है
अभी तो जिंदगी को जीना बाक़ी है
मां के आंचल में फिर छुपना बाक़ी है
इतनी जल्दी भी क्या है
अभी तो खेलना शुरू किया है
थोड़ा चलना और दौड़ना शुरू किया है
अभी तो काग़ज़ की कश्ती चलाना है
दादी को मुझे कहानियां सुनाना है
इतनी जल्दी भी क्या है
@HAPPY MOTHER'S DAY@-
When l look at my mother
So I forget all the sorrows and a unique happiness comes on my face
"Happy Mother's day"-