सोने में कभी सुकून हुआ करता था,
आजकल तो सिर्फ़ नींद पूरी करने की बात होती है।-
Faisal Haque
(faisal)
216 Followers · 25 Following
Joined 8 November 2017
13 JUN 2022 AT 15:34
17 JUN 2020 AT 23:13
हमें अपने पास भी बुलाती है वो,
दीदार कराए बिना ही दूर चली जाती है वो,
कम्बख़त बड़ा सताती है वो।
-
18 MAY 2020 AT 0:27
दिमाग़ है कि जद्दोजहत में लगा हुआ है,
और एक दिल है जो कम्बख़त इश्क़ करने में लगा है।-
10 APR 2020 AT 15:20
हिसाब किताब में इतने मशगूल हो गए हम,
कि पता ही ना चला तुमसे दूर हो गए हम।-
7 APR 2020 AT 11:19
वो दिल भी पुराना है, वो घर भी वीराना है,
पर क्या करे इस दिल को उन दोनों से ही तो याराना है।-
21 MAR 2020 AT 14:49
यूं ही घर बैठे बैठे समय बिता रहे हो,
पल पल की खबरें देकर बस हमें सता रहे हो।-
29 FEB 2020 AT 18:27
सोंच सोंच कर ख़ुद को बिखेर रहा हूं,
वक़्त निकाल कर आओ कभी हिसाब लगाने।-
28 FEB 2020 AT 13:43
शक़ उन्हें भी था, शक़ मुझे भी था,
इश्क़ का मर्ज़ थोड़ा उन्हें भी था, थोड़ा मुझे भी था।-