नही...नही हम में कोई अनबन नही है
बस इतना है कि अब वो मन नही है।-
बस जो है वही सबसे ख़ास है
मेरे लिए
Writer,designer,motivator
Who believes in Mohammad (S.A.W)
and his Sunnah.
They will definitely go to Jannah-
अच्छा सुनो...
अब उसी के लिए घर में कमरा नही है
जिसने सारी जवानी
उस घर को बनाने के लिए कुर्बान कर दी-
अच्छा सुनो...
आज की इस मतलबी दुनिया में
सोते हुए पैर हिलाना भी लाज़िमी है,
वरना लोग मुर्दा समझकर दफनाने में देर नहीं लगाते-
कि दर्द कितना गहरा है
दिन रात मेरी यादों पर
ना जाने किसका पहरा है
इन जागती हुई आंखों में
ना जाने कितने सपने हैं
साथ तो खड़े हैं सब
लेकिन उनमें कितने अपने हैं-
अच्छा सुनो...
जिसकी जैसी नियत
वो वैसी कहानी रचता है
कोई परिंदो के लिए बंदूक
तो कोई पानी रखता है-
बारिश की बूंदों के बाद
मिट्टी की खुशबू जैसे,
सुबह के उजाले की
पहली किरण जैसे,
रात में पूनम के चांद की
रोशनी जैसे-
अच्छा सुनो...
ये दुनिया है साहब
यहां चापलूस और चुगलखोर
हर ज़माने में मिलेंगे।-
रफ़्तार मजबूत पैरों में भरी
फिर क्यों रहूं दर दर खड़ा
जब आज मेरे सामने है
रास्ता इतना पड़ा
जब तक ना मंज़िल पा सकूं
तब तक मुझे ना आराम है
चलना मेरा काम है-