Fahim Mujawar   (Fahim खामोशी)
39 Followers · 31 Following

🖋️मेरा लिखा पढना, 😎फिर मुझे पढना 🤐खामोशी बेजुबा नही होती✅
Joined 4 October 2019


🖋️मेरा लिखा पढना, 😎फिर मुझे पढना 🤐खामोशी बेजुबा नही होती✅
Joined 4 October 2019
6 JUL AT 5:51

Paid Content

-


3 JUN AT 10:32

मुझको मेरी तस्वीर पुरानी चाहीये
उस्पर लिखी हुयी कहाणी नई चाहीये
वो सिकंदर बना हे किसीं का हक मारकर
मुझको कतरा भी मेरे नसीब का चाहीये

-


29 OCT 2024 AT 22:43

इतना उदास उदास रखा हे खुदको उसने
खुशिया मिळकर उससे उदास होती हे
किसीं को अजमाकर हमारे बारे अंदाज ना लगा
हमने खुषीयो की दहेलिज पर उदासी बांध रखी हे

-


21 OCT 2024 AT 22:24

उसके वक्त को काटा हे मेरे वक्त ने
कभी सोचा नही नफा हे या घाटा हे
हम तो उतार देते हे रीश्तो को खून मे
हमे दोस्ती का यही मतलब समज आता हे

-


31 MAY 2024 AT 0:44

हँसी यु ही नही लबोपर
पाले हुये हे दोस्त

हम आंसुओ को हसाने
का हुनर रखते हे

-


31 MAY 2024 AT 0:34

फिरसे लौट आया कब्रस्तान की
तन्हाईयो मे मै

अभी अभी एक दोस्त लौट गया
दफनाकर मुझे

-


28 FEB 2024 AT 22:14

ये सच हे मैं किसीं के साथ नही रेहता
मुझसे मिल्ने वाला मगर तन्हा नही रेहता
एक मुद्दतसे वोह अपने बारे मे केहता हे
फिर तमाम उम्र वोह खुदका भी नही रेहता

-


14 DEC 2023 AT 21:25

कितना अजिब हे कुर्सी का नशा
बैठणे के बाद"मैं" दिखाई देता हे
उनके हर मश्वरे मे शामिल थे हम
उरुज आणेपर कम दिखाई देता हे

-


14 DEC 2023 AT 15:41

वक्त चलते औकात का पता चला हमे
हम अपने आपको किसीं का समज बैठे थे

-


14 DEC 2023 AT 13:54

कितना
बुलंद
मरतबा
हे उसका
जीसकी
पेहली
सीडी
हम थे

-


Fetching Fahim Mujawar Quotes