Ezaz Shaikh   (Ezaz Shaikh)
283 Followers · 26 Following

I write to release the emotions that I cease to contain.
Joined 27 June 2017


I write to release the emotions that I cease to contain.
Joined 27 June 2017
22 APR AT 0:06

अंधेरों के जहाँ की तू जुगनू सी है
इश्क़ अगर रोशनी तो तू नूर सी है
तू ख़ुद में पूरी मैं तुझ से पूरा
मेरी पहचान तो बस तुझ से ही है

मेरे ज़र्रे ज़र्रे से वाक़िफ़ तू
ना हो तो हर ख़ुशी अधूरी लगती है
सब तारे सिमट भी तुझ से ना चमकते हैं
तू हो तो हर कमी भी खूबसूरत सी लगती है

मेरे दिल की हर दुआ में तू लिपटा हुआ
तेरे सायों तले मेरा हर तूफ़ान सहम सा जाता है
मैं चाँद हूँ तेरे नूर से बस तुझ में महफ़ूज़ हूँ
पूरे फ़लक में बस तेरा ही अक्स नज़र आता है

-


11 FEB AT 7:11

आपसे सुकून की ख़ुशबू आती है,
जैसे भोर की शीतल पुरवाई गाती है।

जैसे सावन धरती महकाती है,
वैसे ही दिल में ये राहत जगाती है।

जैसे नदी किनारे छाया घनी हो,
मन में मधुरता की छवि बस जाती है।

आपकी हसी का प्रभाव तो मानो,
जैसे कान्हा की बंसी जी लुभाती है।

-


3 FEB AT 0:10

तेरी राहों में बिछा रहे हैं जो फूल अभी,
कल काँटे बन चुभ जाएँ तो क्या होगा?
हम सिर्फ़ एक फ़साना बन गए तो क्या होगा?
प्यार हो तो अमर हो वरना ये क्या होगा?

हर घड़ी तेरी यादों का जो दिया जलता है,
कल खामोशी में वो लौ बुझने लगी तो क्या होगा?
हम अंधेरे में डूब जाएँ तो क्या होगा?
अगर ये शमा भी कल बुझ जाए तो क्या होगा?

आज तलक जो ख्वाब तेरी आँखों में बसते हैं,
कल वही अफसाने रूह में जल जाएँ तो क्या होगा?
हम खुद को भी पहचान न पाएँ तो क्या होगा?
मोहब्बत का अक्स भी धुंधला हो जाए तो क्या होगा?

लेकिन जो लफ़्ज़ आज नज़्म की धारा बनकर बहते हैं,
कल नये रंगों से और खिलने लगें तो क्या होगा?
हमारी मोहब्बत का हर पल सच्चा हो तो क्या होगा?
दिल के डर तेरी मुस्कुराहट से हंसी बन जाएँ तो क्या होगा?

-


27 JAN AT 1:40

तुम मुझ से उतने ही करीब हो जितनी यादें होती हैं,
हर पल मेरे साथ हो जैसे फूलों में ख़ुशबूएँ होती हैं,
मेरी हर एक सांस में, तुम्हारा एक हिस्सा है,
जैसे रातों के अंधेरों से लड़ती चाँदनी होती हैं।

अक्सर खुद से भी कुछ बातें अधूरी होती हैं,
किस्मत से ज़्यादा जो माँगो वो कभी न पूरी होती हैं,
वक्त की चादर से आज, तुम फिर निकल आए हो,
मेरे दिल के बंदरगाह में सिर्फ तुम्हारी यादें होती हैं।

तुम मुझ से उतने ही दूर हो जितनी यादें होती हैं,
जो दूरियाँ गहरी हो, वही सच्ची आज़माइशें होती हैं,
तुम्हारी आँखें मुझे आज भी, पूछती है कई सवाल,
जैसे छुपे हुए दर्द में छुपी कई जज़्बातें होती हैं।

-


16 JAN AT 23:37

You are the fury of summer
Burning sun that scorches the sky
Fervent heartbeat of days gone by

You are the melody of petrichor
Rhythm of rain on thirsty earth
Song of renewal, tune of rebirth.

You are the ember of autumn
Fiery crown of crimson and gold
Fleeting beauty of tales untold

You are the whisper of winter
Breath of frost on a silken breeze
Hush of stars through sleeping trees

You are the portrait of spring
Canvas blooming with life’s hue
Petals painted in morning dew

-


30 OCT 2024 AT 13:15

आपके कानों में झुमका सजाऊँ
गजरे की खुशबू से आपको महकाऊँ
आपके माथे को नर्मी से चूमूँ
नाक पर बाली की झिलमिल लाऊँ
आपके रेशमी बालों को सहलाऊँ
आपकी आँखों का तारा बन जाऊँ

आपके कलाइयों में चूड़ियाँ झनकाऊँ
हाथों को मेहंदी के रंग सजाऊँ
आपकी नन्हीं उंगलियों को थामूँ
फिर उनमें अपनी उंगली फँसाऊँ
आपकी डोर में बंधता रहूँ
और सपनों के सपनों में खो जाऊँ

आपके पैरों की हथेली निहारूँ
पाओं में पायल की रुनझुन लाऊँ
आपको थाम संग बावला सा झूमूँ
सारी दुनिया की शोर को ख़ामोशी बनाऊँ
आप से आपकी मैं तारीफ़ें करूँ
आपसे आप को मैं रिझाऊँ

-


30 JUN 2024 AT 13:28

My spirit weeps beneath the sky
it calls to her in gentle song
my eyes, like birds, in flight, they try
to trace the path where she belongs

The sorrow that smears my heart
is fear that I shall see her naught
yet solace, like a gentle art
lies in the hope of dreams once sought

And should I leave this world of men
bring her to where my bones rest
my bones, in quiet, would cherish then
the endless skies she walks abreast

-


15 JUN 2024 AT 9:01

Her eyes, her eyes, the only well where gladly I drown,
Her arms, her arms, the void where endlessly I fall,
Her love, her love, the warmth for which I die whensoever,
Each time anew, consumed, and yet enthralled.

Her gaze, her gaze, the beam that doth obliterate,
Her hug, her hug, the lamp chasing the darks of my soul,
Her growth, and her growth in me, a pride I celebrate,
A feeling so pure that maketh my heart whole.

-


5 DEC 2023 AT 20:14

There he stands, a man of simple needs,
Thoughts plain, but love, a garden of white lilies.
Beneath the sky’s muted hues, she takes a glimpse,
Lost in her memory, held by unseen hands, she sighs.

Far apart, yet her smile, still lightens the room,
Echoing through his closed rooms, filling them with sakura.
Not close no more, still eyes closed they dwell,
A reality not so distorted, a silent devotion to tell.

Dreams woven into commitments, facing the unknown,
Striving in their distance, their love grows.
The melody of his heart, is her voices on repeat,
Dancing with her ghosts, frail like her and also so sweet.

Ordinary moments no more, far away dreams they are,
Drinking the agony of the distance, we silently scream.
A journey woven in promises, our story patiently unfolds,
A story like no other, none that has ever been told.

-


26 APR 2022 AT 11:59

-


Fetching Ezaz Shaikh Quotes