Ezaz Shaikh   (Ezaz Shaikh)
282 Followers · 26 Following

I write to release the emotions that I cease to contain.
Joined 27 June 2017


I write to release the emotions that I cease to contain.
Joined 27 June 2017
16 JUN AT 13:35

This monsoon also
remembers your name.

You return with every raindrop
hiding in petrichor,
teasing from behind dark grey skies.

Your absence is thunder,
yet it drips as gently as rain on leaves.

You are the pause between lightning
and the melody of rooftops.

You are nature's poetry:
in puddles wet, in winds raging,
in rain-soaked trances and silent thunderclaps.

They ask why I keep looking to the heavens,
I say, because that’s where you left me last,
with god.

-


15 JUN AT 20:29

If your name has six characters, then my life has seven. Your name and a full stop.

-


18 MAY AT 3:37

तुम उस गली की याद हो
जहाँ से बचपन गुज़रा था
जहाँ हर मोड़ पे खेल थे
और हर दीवार पे ख़ुशबू थी

-


22 APR AT 0:06

अंधेरों के जहाँ की तू जुगनू सी है
इश्क़ अगर रोशनी तो तू नूर सी है
तू ख़ुद में पूरी मैं तुझ से पूरा
मेरी पहचान तो बस तुझ से ही है

मेरे ज़र्रे ज़र्रे से वाक़िफ़ तू
ना हो तो हर ख़ुशी अधूरी लगती है
सब तारे सिमट भी तुझ से ना चमकते हैं
तू हो तो हर कमी भी खूबसूरत सी लगती है

मेरे दिल की हर दुआ में तू लिपटा हुआ
तेरे सायों तले मेरा हर तूफ़ान सहम सा जाता है
मैं चाँद हूँ तेरे नूर से बस तुझ में महफ़ूज़ हूँ
पूरे फ़लक में बस तेरा ही अक्स नज़र आता है

-


11 FEB AT 7:11

आपसे सुकून की ख़ुशबू आती है,
जैसे भोर की शीतल पुरवाई गाती है।

जैसे सावन धरती महकाती है,
वैसे ही दिल में ये राहत जगाती है।

जैसे नदी किनारे छाया घनी हो,
मन में मधुरता की छवि बस जाती है।

आपकी हसी का प्रभाव तो मानो,
जैसे कान्हा की बंसी जी लुभाती है।

-


3 FEB AT 0:10

तेरी राहों में बिछा रहे हैं जो फूल अभी,
कल काँटे बन चुभ जाएँ तो क्या होगा?
हम सिर्फ़ एक फ़साना बन गए तो क्या होगा?
प्यार हो तो अमर हो वरना ये क्या होगा?

हर घड़ी तेरी यादों का जो दिया जलता है,
कल खामोशी में वो लौ बुझने लगी तो क्या होगा?
हम अंधेरे में डूब जाएँ तो क्या होगा?
अगर ये शमा भी कल बुझ जाए तो क्या होगा?

आज तलक जो ख्वाब तेरी आँखों में बसते हैं,
कल वही अफसाने रूह में जल जाएँ तो क्या होगा?
हम खुद को भी पहचान न पाएँ तो क्या होगा?
मोहब्बत का अक्स भी धुंधला हो जाए तो क्या होगा?

लेकिन जो लफ़्ज़ आज नज़्म की धारा बनकर बहते हैं,
कल नये रंगों से और खिलने लगें तो क्या होगा?
हमारी मोहब्बत का हर पल सच्चा हो तो क्या होगा?
दिल के डर तेरी मुस्कुराहट से हंसी बन जाएँ तो क्या होगा?

-


27 JAN AT 1:40

तुम मुझ से उतने ही करीब हो जितनी यादें होती हैं,
हर पल मेरे साथ हो जैसे फूलों में ख़ुशबूएँ होती हैं,
मेरी हर एक सांस में, तुम्हारा एक हिस्सा है,
जैसे रातों के अंधेरों से लड़ती चाँदनी होती हैं।

अक्सर खुद से भी कुछ बातें अधूरी होती हैं,
किस्मत से ज़्यादा जो माँगो वो कभी न पूरी होती हैं,
वक्त की चादर से आज, तुम फिर निकल आए हो,
मेरे दिल के बंदरगाह में सिर्फ तुम्हारी यादें होती हैं।

तुम मुझ से उतने ही दूर हो जितनी यादें होती हैं,
जो दूरियाँ गहरी हो, वही सच्ची आज़माइशें होती हैं,
तुम्हारी आँखें मुझे आज भी, पूछती है कई सवाल,
जैसे छुपे हुए दर्द में छुपी कई जज़्बातें होती हैं।

-


16 JAN AT 23:37

You are the fury of summer
Burning sun that scorches the sky
Fervent heartbeat of days gone by

You are the melody of petrichor
Rhythm of rain on thirsty earth
Song of renewal, tune of rebirth.

You are the ember of autumn
Fiery crown of crimson and gold
Fleeting beauty of tales untold

You are the whisper of winter
Breath of frost on a silken breeze
Hush of stars through sleeping trees

You are the portrait of spring
Canvas blooming with life’s hue
Petals painted in morning dew

-


30 OCT 2024 AT 13:15

आपके कानों में झुमका सजाऊँ
गजरे की खुशबू से आपको महकाऊँ
आपके माथे को नर्मी से चूमूँ
नाक पर बाली की झिलमिल लाऊँ
आपके रेशमी बालों को सहलाऊँ
आपकी आँखों का तारा बन जाऊँ

आपके कलाइयों में चूड़ियाँ झनकाऊँ
हाथों को मेहंदी के रंग सजाऊँ
आपकी नन्हीं उंगलियों को थामूँ
फिर उनमें अपनी उंगली फँसाऊँ
आपकी डोर में बंधता रहूँ
और सपनों के सपनों में खो जाऊँ

आपके पैरों की हथेली निहारूँ
पाओं में पायल की रुनझुन लाऊँ
आपको थाम संग बावला सा झूमूँ
सारी दुनिया की शोर को ख़ामोशी बनाऊँ
आप से आपकी मैं तारीफ़ें करूँ
आपसे आप को मैं रिझाऊँ

-


30 JUN 2024 AT 13:28

My spirit weeps beneath the sky
it calls to her in gentle song
my eyes, like birds, in flight, they try
to trace the path where she belongs

The sorrow that smears my heart
is fear that I shall see her naught
yet solace, like a gentle art
lies in the hope of dreams once sought

And should I leave this world of men
bring her to where my bones rest
my bones, in quiet, would cherish then
the endless skies she walks abreast

-


Fetching Ezaz Shaikh Quotes