तू करता जाए मनमानियां मैं नाराज भी ना हूं
तेरी जिंदगी में सब हैं मगर न जाने मैं कहां पर हूं
मैं कुछ कह भी दू तो भी गलत हूं
तू गलत करके भी गलत नहीं होता
तेरी इन्हीं बातों की वजह से मुझे अब दोबारा किसी पर विश्वास नहीं होता
तू तो रह लेता है मेरे बगैर पर मेरा एक दिन तक तेरे बगैर पूरा नहीं होता ..!!
-
𝐖𝐞𝐥𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐭𝐨 𝐦𝐲 𝐩𝐫𝐨𝐟𝐢𝐥𝐞 🙏
Rishabh Srivastava || Bioen... read more
Yu to is zindagi me bhaut gum hai ,
Pr agar puri ho jaye is dil ki har ik kushwahis to kya gum hai...— % &-
Meri sharafat ka kada imtehan leti hai
Jab wo apne baalo ko aage kar nazre jhuka leti hai ..
— % &-
तुम्हें देखते हुए तुम्हारी तस्वीर
मैं अपनी आंखों में कुछ इस तरह बसा लूं
कि बंद भी हो अगर आंखें मेरी
तो इस आसमां पर मैं तुम्हारी तस्वीर बना दूं ..!!— % &-
उम्मीदों से बंदे
तो आखिर बंदे कब तक
तुम ना मिले
तो आखिर रुके कब तक
कुछ तो हमारे भी सपने है
तुम ना हुए हमारे
तो आखिर तुम्हारी ख्वाहिश हम रखें कब तक ..!!-
सर पर दुपट्टा रख , माथे पर बिंदी , कानों में बाली पहन
जब भी तैयार होती है वो
नजरें उस पर से हटती नहीं
कसम से इतनी बवाल दिखती है वो ..!!-
अपने मासूम चेहरे पर बहुत कातिलाना अंदाज रखती थी वो ,
अपनी मासूम बातों से हर बार मेरा दिल जीत लिया करती थी वो ,
यू ही नहीं हारे हम उसके प्यार में कई बातों में वो हमें हमसे ही जीत लिया करती थी वो ..!!-
यू तो कई उम्मीदों से बंधे हुए हैं
पर इस बात का डर है
कि कहीं जिंदगी ना बीत जाए
किसी की जिंदगी में
अपनी अहमियत ढूंढते ढूंढते ..!!-
नजरें तुम पर टिक जाती है
तुम्हारी तस्वीर देख कर ,
फिर याद आती है तुम्हारी दिन भर
तुम्हें सोच-सोच कर ,
क्या मिलने की ख्वाहिश कभी तुम्हारी भी होती है
या जान जाती है सिर्फ हमारी तुम्हें देख-देख कर ..!!
-
सुकून भी तुमसे ही है
और बेचैन भी तुम ही करती हो ,
तुम शायद समझती नहीं ये बातें
यह जान कर भी अंजान बनती हो ,
जानती हो मेरे दिल की हर एक हाल को
पर फिर भी जिस बात के लिए रुको
वही बात करके परेशान करती हो ..!!-