करो कोशिशें हर मोड़ पर की कामयाब हो जाओ !
पीछे छोड़ दो अपनी सारी परेशानियां ,
कर गुजरो कुछ जिंदगी में,
की हर मंजिल पर खुद को खरा पाओ !!-
Ab duriya hi thik lgti hai..
Apnapan hoke bhi apna na hone se to behatar hai ...-
आज भी जारी है !!
किसे पता है कि ये कब ,कहा और कैसे रुक जाए !!
तय करो जिंदगी के सफ़र !!
जब तक कर पाओ !!
जियो हर पल खुल के और बस जिंदगी के सारे सफ़र और सारे डगर के मज़े लिए जाओ !!
-
तो सुकून है यारों ..!
सपने भी अपने ,दुनियां भी अपनी ,
और उसमे हक़ भी अपना !!
नई...??
तो जिंदगी किसी और कि,
और हुकूमत अक्सर किसी और का ही होता है !!-
अब चुभने लगी है लोगो की बातें !!
अब तो लोग ज़बान से ही कत्ल किया करते है !!
आंखो से ज़खम, ईसकदर दे जाते है,
की वो ज़ख्म कभी भरता भी नहीं है,
और न ही आप कभी उसे भर पाते हैं !!!!
-
रहने दो अब वो बातें ,
रहने दो अब उन मुलाकातों की रातें !
अब टूट के बिखरता नहीं है कोई किसी के लिए,
और अब वो दौर ही नहीं आएगा सायद दोबारा,
जिसमें लोग महज़ किसी की यादों में ही थे अरसा बिताते !!-
हमसे ,
और एक वो है जो अरसा बिताया करते है !
उनके जाने से टूटी, बिखरी सी है हमारी जिंदगी,
और वो सक्स अपनी जिंदगी में हर एक पल खुशियों से बिताया करते हैं !!-
कुछ वक्त खुद को भी दो ,और खुद को पहचानो !!
समझो खुद को , तो कभी खुद को भी आंको !!
किस हद तक अहम है आप वक्त निकाल कर कभी खुद में भी झांको !!!-
बसा लिया है खयालातों में !
डूबे से है ,खोये से है, परखते रहते है खुद को, !
ढूंढते है कुछ बिखरे ज़ज़बातों को, कुछ एहसासों को,इस उलझी हुई कायनतों में !!-