ये इल्तिजा है मेरी
अभी दिलरुबा न माँग
हो जाएगा ग़ुरूर तुझे
आइना न माँग
-
EUPHONIC AMIT
(🎙️EUPHONIC AMIT 🎧)
203 Followers · 27 Following
𝙏𝙝𝙚𝙧𝙚 𝙞𝙨 𝙣𝙤𝙩𝙝𝙞𝙣𝙜 𝙩𝙤 𝙬𝙧𝙞𝙩𝙞𝙣𝙜. 𝘼𝙡𝙡 𝙮𝙤𝙪 𝙙𝙤 𝙞𝙨 𝙨𝙞𝙩 𝙙𝙤𝙬�... read more
Joined 22 October 2020
YESTERDAY AT 10:46
31 JUL AT 17:46
ये हँसी लब पे गुलाबों
की तरह खिलती है
आप उदासी के लिए
इसको गँवाया न करें-
28 JUL AT 8:52
हुनर आँखों को पढ़ने का उन्हें अब तक नहीं आया
ज़बाँ से कहने में जज़्बात की तौहीन होती है-
27 JUL AT 12:50
ख़्यालों के दरीचे खोल
कर सोता हूँ मैं हर शब
वो बनकर चाँदनी आँगन
में मेरे फैल जाती है
-