EUPHONIC AMIT   (🎙️EUPHONIC AMIT 🎧)
203 Followers · 27 Following

read more
Joined 22 October 2020


read more
Joined 22 October 2020
YESTERDAY AT 10:46

ये ‌ इल्तिजा है मेरी
अभी दिलरुबा न माँग

हो जाएगा ग़ुरूर तुझे
आइना न माँग

-


31 JUL AT 17:46

ये हँसी लब पे गुलाबों
की तरह खिलती है
आप उदासी के लिए
इसको गँवाया न करें

-


29 JUL AT 15:38

अभी तुझ से नहीं मिल पाऊँगा मैं
तसव्वुर में तेरे डूबा हुआ हूँ

-


28 JUL AT 8:52

हुनर आँखों को पढ़ने का उन्हें अब तक नहीं आया
ज़बाँ से कहने में जज़्बात की तौहीन होती है

-


27 JUL AT 12:54

सहर चहरे से
अपने तीरगी को

उजाले की नदी
में धो रही है

-


27 JUL AT 12:50

ख़्यालों के दरीचे खोल
कर सोता हूँ मैं हर शब

वो बनकर चाँदनी आँगन
में मेरे फैल जाती है

-


23 JUL AT 7:27

क़लम लेकर चला है जंग लड़ने
ग़ज़ब का है 'अमित' जाँबाज़ देखो

-


23 JUL AT 7:23

सुरीले छेड़ कर तुम साज़ देखो
फिर उन पर तैरती आवाज़ देखो

-


23 JUL AT 7:21

उमीदों से करो आज़ाद और फिर
महब्बत की सनम परवाज़ देखो

-


23 JUL AT 7:18

सुना है शोर ही दुनिया का तुमने
कभी सुन कर मेरी आवाज़ देखो

-


Fetching EUPHONIC AMIT Quotes