Starting of a new day
Like a new blossom
With all new engery
And positivities in my mind
Moving towards a
New Day - A New Start!!-
दिल के घाव भर तो जाते हैं;
परंतु घाव के निशान रह जाते हैं।
पंखुड़ियों जैसा है ये दिल,
फुल से पंखुड़ियाँ बिछड़ने से
वो जैसे जोडते नहीं,
विश्वास भी तोड़ने पर कभी जुड़ते नहीं।
भरोसा भी शीशा की तरह ही है;
टूट जाने से उसका मरहमपट्टी होता नहीं।!
दिल से शुरु होती है और दिल पे खत्म,
यारों सावधान रहना हर वक्त!
अनजाने में ही सही,
लेकिन कोई नाज़ुक पंखुड़ियों तोड़ ना लो।
या शीशा तुम्हारे हात से छुट कर टूट न जाये।।
-
ज़िंदा है मुझ में;
तुम कभी ज़िक्र नहीं किये;
और शर्म के मारे,
में कभी ज़ोर से तुमसे
दील की ये छुपी हूई बात
कभी कह नहीं पायी।
कि हाँ बेहद मोहब्बत है तुमसे।
सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्ही से!
-
तू मुझसे रूठ नहीं सकती;
तेरा काया मुझसे दूर है,
मगर दील में बसा है।
रहे तू दूर मुझसे,
बात न कर तो भी सही;
मुँह मत फेर मुझसे।
तेरे बिना अधूरी हूँ मैं।
तेरे अपेक्षा में दिन गुज़र रही हूँ मैं
जल्दी वापस आ जा__________
-
হারায়ে ফেলি রত্ন;
আঁখির সামনে রহে,
তবু দেখিতে পাইনা।
খুঁজিয়া ফিরি ইতি-উতি,
হারায়ে গেলে আর ফিরে পাইনা।-
Never stop yourself
Cause you never know
After those hardest difficulties
There's something stunning waiting for you-