कैसे यक़ीन करे हम तेरी मोहब्बत का
जब बिकती है बेवफाई तेरे ही नाम से |
------------------------------
Kāise yāqeen kāre hum teri mohābbāt kā
Jāb bikti hāi bewāfāi tere hi nāām se.
-
Myself ESHWAR
A devotee to books.
कैसे यक़ीन करे हम तेरी मोहब्बत का
जब बिकती है बेवफाई तेरे ही नाम से |
------------------------------
Kāise yāqeen kāre hum teri mohābbāt kā
Jāb bikti hāi bewāfāi tere hi nāām se.
-
किसका दर्द ..! किससे कहा जाए..?
चन्द बातें है 😞 तन्हा ही रहा जाए..!-
Use your tears to cry not your dp or status otherwise tears will dry.
-
कहीं यहाँ कत्ल, कहीं वहाँ कत्ल,
क्या जरूरत है हमें किसी अज़ाब की,
इंसान ही मिटाने मे लगा इंसान की नस्ल,
कहीं ताकत का गुरूर,
कुछ आदत से मशहूर,
कहीं जमीन का नशा,
कुछ दौलती फितूर,
लाशों की कतारें, बमबारी का धुंआ,
एक अमन ही तो बनाए रखना था इसे,
वो भी इस समझदार नस्ल से ना हुआ ।।
-