Eshitva   (Eshitva)
124 Followers · 10 Following

read more
Joined 13 June 2019


read more
Joined 13 June 2019
13 AUG 2022 AT 21:24

Dear Satyam Pachori,
Happy Birthday My Best Friend cum Advisor cum Supporter cum Rehnuma🌺
बहुत खूब यह आरज़ू ज़ुबां पर आती रही
तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी हसीन बनाती रही
रात बे-रात हर तकलीफ़ की दास्ताँ सुनकर
रोते चेहरे पर मुस्कुराहट का मुखौटा बुनकर
11 सालों की दोस्ती आम बात तो नहीं
बात करते हुए हम नहीं सोचते गलत सही
तुम खोए खोए चांद की तरह संजीदा सितारे
चल रहे आंखों में भरकर खूबसूरत ख़वाब सारे
वक़्त हर वक़्त नहीं मिलता मसरूफ़ दौर में
कैफ़ियत की ख़बर रखते हैं बातों के तौर में
ग़मगीन लम्हों की हमसफ़र है यह दोस्ती
खुशनुमा पलों की हमकदम है यह दोस्ती
और इसमें ना इनायतों का हिसाब है
जहाँ साथ निभाने का एहसास बेहिसाब है
जहाँ हम एक दूजे के हर पल से वाकिफ़ हों
दूरी में भी एक दूजे के हर पहलू से आरिफ़ हों
तो तुम्हारे खास दिन यही दुआं है रब से
मिलें तुम्हें ज़िन्दगी में जो बेहतरीन हों सब से

-


5 AUG 2022 AT 13:09

मेरी सुर्ख़ आरिज़ की हसीं कहीं तेरा असर तो नहीं
मदहोशी मेरी ये बेबाक बातों का तुझसे, सफर तो नहीं
किसी रोज़ तू महताब सा मुझसे मिलने की तमन्ना लिए
आएं मेरी हज़ीं ज़ीस्त में इतना मुझमें सबर तो नहीं
मेरी हिजाब - आलूद नज़रें तेरे दीदार की मोहताज तो नहीं
तेरे ऐब सिर्फ देखूँ ऐसी बेदिली से मेरे अंदाज़ तो नहीं
मेरी बेबाकी और सरकशी तू भी कैसे समझें इस हाल में
तेरी नज़रों के ज़मज़म से घायल फ़िलहाल मेरे अल्फ़ाज़ तो नहीं
नज़्म लिखना मुश्किल है पर ना लिखना भी आसान तो नहीं
तेरी तारीफ़ में झुका है ज़र्रा ज़र्रा कुदरत भी अंजान तो नहीं
यूँ चलकर आना तेरा मेरे आशियाने पर मानो घर महका गया
तेरे नूर और निगाहों का जादू मेरी रुहानियत का आराम तो नहीं
ठहरना तेरा मेरे इर्दगिर्द कुछ नयी बात का आगाज़ तो नहीं
मेरी काफ़िर सी शख्स़ियत ज़ाहिर हों ऐसी आवाज़ तो नहीं
कहने को सर्द मौसम की फुहारें है पर हाल ए दिल कुछ और है
भीगी रातों में गुमगश्ता एहसासों में अब तेरा इंतज़ार तो नहीं


**सुर्ख़ आरिज़ - गुलाबी गाल **महताब - चांद **हज़ीं ज़ीस्त - ग़मगीन ज़िन्दगी **हिजाब आलूद नज़र - शर्म से झुकी नज़र **सरकशी - ज़िद्दी, बगावती **ज़मज़म - अमृत **काफ़िर - बेपरवाह **गमगश्ता - गुम हो चुका

-


17 JUL 2022 AT 14:41

जो बातें कही नहीं गई या हम कह नहीं पाते 😔
शायद लोग क्या कहेंगे इस खयाल से हैं कतराते 🥺
गमों को दिल के दराज़ में संभाले ताले लगाकर 🤐
और दर्द छिपा लिए 'हम्म अच्छे हैं' यह बताकर 🙂
कोई नहीं समझेगा यह कहकर समेट लिए जज़्बात 😥
क्यूँ बताना औरों को अपने बिखरे बिगड़े हालात 🙃
पर हम भूल जाते हैं इस जहान में हम अकेले नहीं 🤔
ज़िन्दगी के सफ़र में हर रोज़ रोमांचक मेले नहीं 🤡
तो कहीं दूर नहीं, यहीं पास कोई हमसा भी होगा 😊
जो हाल से नासाज़ और तन्हा तुमसा भी होगा 🥲
लोग क्या कहेंगे यह तो हमसे ही तय होता है 🤗
हर किसी का कभी तो ऐसा भी समय होता है 😣
जब लगता है जीना कितना ही मुश्किल है 😫
जब लगता है कि ज़िन्दगी बे मंज़िल है 😒
तब अगर कोई भी पूछे कि कैसे हो तुम? 😀
तो झूठ मत कहना, मत रहना गुमसुम 😐
क्यूंकि वक्त सबका कभी ना कभी रुलाता है 😭
दर्द ही है जो इंसान को इंसान से मिलाता है 😇
दराज़ ए दिल से दर्द को रुख़सत करके देखो 😌
ज़ुबाँ से जज़्बात को ज़ाहिर करके देखो 😅
कोई कहें तो क्या जब सबकी एक सी कहानी है 😄
लोग क्यूँ नहीं समझेंगे जब एहसास रुहानी है 😍
और फर्ज़ करो ना भी समझें तो क्या गम है 😏
दिल को खुशी दें जीने को ज़रूरी वही रसम है 🥰

-


12 JUL 2022 AT 17:46

The best therapists are friends
Who always be there to console you
To collect your broken pieces
And keep moulding your happy version
The best therapists are gifts of nature
Flowers bringing smile on your bad days
Rain showering the childish feelings of being free
Breeze giving you hopes, calmness to heal
The best therapists are the songs
Conciding with the broken, sad feelings
Pumping positivity in your mind and soul
Music making your day better and soothing
The best therapists are creativities
Paint to let all those pain fading on canvas
Dance to express the intense emotions sucking you
Write to put wrath, failures, weakness in words
The best therapists set you free to sob and break
And let you feel the healing on your own

-


10 JUL 2022 AT 21:31

हर त्योहार कुछ कहता है कुछ खूबसूरत सा
रूप अलग पर खुशियों की आफ़रीन मूरत सा
हर त्योहार में है वो पाक एहसास वो उल्लास
जो इन हसीं लम्हों को बनाता है और भी खास
इबादत हमें सिखाती है नेकी पर एतबार करना
इंसानियत और भलाई के रास्ते पर हर बार चलना
क़ुर्बान तो उस रब पर सारा जहाँ है मुस्कुराकर
क़ुर्बान करें उस रब पर खुद को बेहतर बनाकर
हर त्योहार ज़रिया है बुरे ख़याल की क़ुर्बानी का
अच्छाई का रास्ता ही है मुकम्मल ज़िन्दगानी का
किसी की मदद करने का सुकून ही बेहतरीन है
औरों को खुशी दें वो इंसान ही मुतमइन है
प्यार से हर नफ़रत को मिटाना ही ख़ुदाई है
मेहरबान होना ही हर इबादत की रुबाई है
साथ खुशियाँ मनाने से होता हर त्योहार खास है
हर त्योहार खुशियों, रहमतों का प्यारा एहसास है
ख़ुदा ने हम पर कायनात क़ुर्बान की सजाने को
क़ुर्बान करें उस रब पर ज़िन्दगी रहमतें बरसाने को

-


26 JUN 2022 AT 15:24

You are emotionally immature or emotional fool,
To show emotions measurably, is it cool?
Emotions are the best thing that we own,
So why it's criticized when the emotions are shown?
जज़्बातों से, एहसासों से हम सबकी ज़िन्दगी का वजूद है
दिल का धड़कना महज़ प्रक्रिया नहीं, जीने का सबूत है
जज़्बात कोई अशर्फी नहीं कि दिल की तिजोरी में छुपाएँ
जज़्बाती होना कमज़ोरी नहीं जो इसको काबू किया जाएं
अपने जज़्बात को खुलकर कहना भी एक अंदाज़ है
खुद को ज़ाहिर करने का ज़रिया ही अल्फ़ाज़ है
तो क्यूँ अक्सर जज़्बाती लोगों को कमज़ोर समझते हैं
क्यूँ जज़्बाती लोगों पर दुनियादारी के सवाल उठते हैं
When someone shows pain or express grief
Why we question the handling of emotional belief
Emotions are not communicable disease to control
Why to wear happy facade over broken soul
अगर भावनाओं पर काबू रखना एक बेहतरीन कला है
तो भावनाओं को व्यक्त करना भी एक हसीन कला है
Emotions are not machines to handle with care
Emotions let us empathize, understand and share
Being emotional is never a weakness
Because human emotions are priceless

-


20 JUN 2022 AT 3:11

Perseverance to fight and stand till last
Is not easy to hold when things go wrong
Failure is not meant to let you down
But it's never easy to cope with
Universe conspires to create best for you
And you keep on going believing that
Aspiring for the untouched axis of space
As you heard that all the powers get you
To the thing, you wanted passionately
That's when positivity knocks your mind
Trying to find your best inner calling
In the chaos of risks, mistakes, negativity
Fallen from the exosphere of own planet
You doubt self ability to reach galaxy
Feeling incapable, unworthy and lost
This is where you feel need of someone
To hold you amid these self sabotage
And don't find anyone in that moment
That's the universal conspiracy to heal
Because self sabotage seek self love
So feeling lonely is sometimes a bliss
To find the best unconditional love for yourself !

-


10 MAY 2022 AT 23:55

चांद किसी रोज़ खोया होगा आसमान में
पर नज़रें मेरी शायद आज ही उस पर है
उस महताब पर जो बादलों के पीछे है
इस शहर में यही तो खूबसूरती है
कि मैं यहाँ तारों को आंखों में भरती हूँ
और फिर एक ख्वाब लिए सोती हूँ
कल एक नई उम्मीद लिए जाग जाती हूँ
और धूप की बांहों में फिर जगमगाती हूँ
पर चकाचौंध चुभती है जब रोशनी ज़्यादा हों
दिल खुलकर सामने आता है जब चांद आधा हों
इन सड़कों पर रोज़ की तरह मुसाफ़िर हैं
पर मैंने आज बस खुद को देखा इस रात में
शब्दों की मर्यादा भुलाकर बोल रही हूँ
खुद को किसी तराज़ू पर नहीं तोल रही हूँ
खुली हवाओं में कितनी मैं खुली पता नहीं
पर हवाओं की सरसराहट महसूस कर रही हूँ
खुली ज़ुल्फ़ों सा हल्कापन बंधी ज़ुल्फ़ों में मिला
एहसासों में बहुत कुछ झरने सा बहने लगा
चांद पर मेरी नज़र बरकरार है आसमां में
तारों की चुनर मानो मेरे सर पर है अभी
और यह खोया चांद आसमां में फिर आएगा
पर ना जानें मेरी नज़र में तब वो हों या नहीं
तो इसी लम्हे में ज़िन्दगी बटोर रही हूँ
आसमां और फिज़ाओं के आगोश में

-


17 FEB 2022 AT 0:29

कुछ शख़्सियत ज़िन्दगी में सदाबहार रहते हैं
जिनके होने से दिल के बाग़ गुलज़ार रहते हैं
आप वही हो जिसका साथ होना मेरी ताकत है
एक ऐसी दोस्त जिसकी सबको ज़रूरत है
रोते हुए जहां सब बेबाकी से कह जाएं मन
जहां सुलझ जाएं ज़िन्दगी की कई उलझन
जहां खुद को बयां करना बहुत आसान हों
जिस पर हमें खुद से ज़्यादा गुमान हों
आप वही हो जिस पर खुद से ज़्यादा एतबार है
जिसके साथ हर दम जुड़े दिल के तार है
हर खुशी की खबर बांटने का उत्साह रहता है
हर एहसास की बातें मानो दिल आपसे कहता है
जब मीलों की दूरी भी रिश्ते में रुकावट ना लगें
जब हर मैसैज कानों में आपकी आहट सा लगें
मेरे लिए आप वो आफताब हो जो नूरानी है
जिसके साएं से होती रात की चांदनी है
अलग अलग हमारे मिजाज़ और रंग ढंग है
पर एक दूसरे की कमी कम करने संग है
बहुत कुछ आपने मुझे सिखाया है हर हालात में
मुझे आपने हमेशा संभाला है हर मुश्किलात में
यूं ही हमारी दोस्ती इतनी बेहतरीन नहीं
क्यूंकि दिल के रिश्तों से ज़्यादा कुछ हसीन नहीं
कहने को अल्फाज़ कम हैं मेरे पिटारे में
और बहुत कुछ खूबसूरत है आपके बारे में
तो मैं कह दूं कि आप मेरी पक्की सहेली हो
और खुशकिस्मत हूं कि मुझे आप मिली हो
वो अंतिमा जहां दर्द खत्म हों और मन खुशनुमा भी
आप मेरे हर सफर की हमसफ़र हो और रहनुमा भी

-


14 FEB 2022 AT 20:39

Till the time you are there for me
I will feel I don't need anything
Some days are bliss, some are mess
But having someone to share is enough
I don't need the fun at parties
But few moments to talk from heart
Reminiscing the craziest togetherness
Adoring your jokes when I cried
Introvert me, refraining to talk on call
Picking your video calls in ugliest face
Smiling with you every seconds
And carefree about pains near me
Telling you honestly my daily journal
Showing my darker side brightly
Embracing your presence in my life
While you are far away yet closer
I lean on your shoulder to cry hard
You brought light like a shining star
Amidst my cloudy dark nights
That's how you make my world bright
My world is not with lots of desires
It completes with people like you
I feel the soothing spring around you
And my life seems blossoming awesome
Till the time you are there for me
I feel like I have best of everything

-


Fetching Eshitva Quotes