Eshani Gautam  
11 Followers · 20 Following

में सीख रही हूं
Joined 16 September 2020


में सीख रही हूं
Joined 16 September 2020
26 SEP 2020 AT 4:10

What are we afraid of?
Is it love?
Or is it our power of keep loving the wrong one.

-


26 SEP 2020 AT 4:05

वो समंदर है कहानियों का
में एक छोटा सा किस्सा हूं
मेरी पूरी दुनिया है वो
में उसका बस एक हिस्सा हूं।

-


26 SEP 2020 AT 3:58

जिसके लिए हमने पूरी ज़िन्दगी लुटा दी
वो कहते हैं में पहली सी मोहब्बत नहीं कर सकता।

-


17 SEP 2020 AT 22:33

ये सफर ख़त्म ही नहीं हो रहा बस चलते जा रहे हैं
सब पीछे छूट रहा है पर हम आगे ही नहीं बढ़ रहे हैं
सब अनजान से हैं पर अपने हैं ,कुछ अपने अनजान बने जा रहे हैं
इंतजार कर के आंखें थक गई हैं अब सुकून बस आंखें मीचने में है
कोई और नहीं समझ सकता इस हलचल को
जो मेरे सीने में है
जो तेरे सीने में है

-


17 SEP 2020 AT 21:53


मुकम्मल जहां की ख्वाहिश तो कभी की ही ना थी
तेरा साथ किसी शोहरत से कम था क्या,
अब अगर जहां भी मिल जाए तो क्या
तू किसी जहां से कम था क्या ..

-


16 SEP 2020 AT 22:08

जब भी मिला कोई,
वक़्त का मोहताज होकर मिला,
हम किसी से बे वक़्त की आशिकी ना कर पाये।

एक उधेड़ बुन सी लगी रहती हैै ज़ेहन में कोई थाम ले ज़रा,
तो ये उलझन सुलझ जाए।



-


16 SEP 2020 AT 15:08

कुछ ठंडी कुछ गर्म सी तेज़ हवा, पेडो का छूमना मानो बेशुमार खुशी,

बेहद सुकून हे इस शोर के अकेलेपन में।

याद आ रही है बचपन की बेबाक, बेफिक्र रातें।

काश हम भी होते उस चांद की तरह,

कभी पूरे- कभी अधूरे,

किसी को सुकून देते तो किसी को बेचैनी, खुद ही रौशन करते पूरा जहां।

कुछ रातें बस खूबसूरत होती हैं, बेहद।

-


16 SEP 2020 AT 12:06

किसी दोपहर भर लेना मुझे अपनी बाहों में बस ऐसे ही
चूम लेना मुझे कान के नीचे ,रखना मेरे कन्धों पे हाथ और छोड़ देना अपनी सारी तकलीफें बस ऐसे ही,
भरोसा करना में नहीं गिरने दूंगी तुम्हारा मान सम्मान प्यार और भी बहुत कुछ बस ऐसे ही।

-


16 SEP 2020 AT 11:46

की तेरा नाम कभी बेमतलब नहीं लिया मैने, पर तेरे इरादों पे कभी शक नहीं किया मैने,
बड़ा भोला है तू मेरे भंडारी,हर छोटी सी बात मेरी मानी,
अगर तूने ये वक़्त दिया है तो इसमें भी कोई कहानी है, तेरे हर आदेश को मुझे अपने सर उठाना है,
तेरी भक्ति में अब मुझे भोले तेरा नाम गुदवाना है

-


Seems Eshani Gautam has not written any more Quotes.

Explore More Writers