What are we afraid of?
Is it love?
Or is it our power of keep loving the wrong one.-
वो समंदर है कहानियों का
में एक छोटा सा किस्सा हूं
मेरी पूरी दुनिया है वो
में उसका बस एक हिस्सा हूं।-
जिसके लिए हमने पूरी ज़िन्दगी लुटा दी
वो कहते हैं में पहली सी मोहब्बत नहीं कर सकता।-
ये सफर ख़त्म ही नहीं हो रहा बस चलते जा रहे हैं
सब पीछे छूट रहा है पर हम आगे ही नहीं बढ़ रहे हैं
सब अनजान से हैं पर अपने हैं ,कुछ अपने अनजान बने जा रहे हैं
इंतजार कर के आंखें थक गई हैं अब सुकून बस आंखें मीचने में है
कोई और नहीं समझ सकता इस हलचल को
जो मेरे सीने में है
जो तेरे सीने में है-
मुकम्मल जहां की ख्वाहिश तो कभी की ही ना थी
तेरा साथ किसी शोहरत से कम था क्या,
अब अगर जहां भी मिल जाए तो क्या
तू किसी जहां से कम था क्या ..
-
जब भी मिला कोई,
वक़्त का मोहताज होकर मिला,
हम किसी से बे वक़्त की आशिकी ना कर पाये।
एक उधेड़ बुन सी लगी रहती हैै ज़ेहन में कोई थाम ले ज़रा,
तो ये उलझन सुलझ जाए।
-
कुछ ठंडी कुछ गर्म सी तेज़ हवा, पेडो का छूमना मानो बेशुमार खुशी,
बेहद सुकून हे इस शोर के अकेलेपन में।
याद आ रही है बचपन की बेबाक, बेफिक्र रातें।
काश हम भी होते उस चांद की तरह,
कभी पूरे- कभी अधूरे,
किसी को सुकून देते तो किसी को बेचैनी, खुद ही रौशन करते पूरा जहां।
कुछ रातें बस खूबसूरत होती हैं, बेहद।-
किसी दोपहर भर लेना मुझे अपनी बाहों में बस ऐसे ही
चूम लेना मुझे कान के नीचे ,रखना मेरे कन्धों पे हाथ और छोड़ देना अपनी सारी तकलीफें बस ऐसे ही,
भरोसा करना में नहीं गिरने दूंगी तुम्हारा मान सम्मान प्यार और भी बहुत कुछ बस ऐसे ही।
-
की तेरा नाम कभी बेमतलब नहीं लिया मैने, पर तेरे इरादों पे कभी शक नहीं किया मैने,
बड़ा भोला है तू मेरे भंडारी,हर छोटी सी बात मेरी मानी,
अगर तूने ये वक़्त दिया है तो इसमें भी कोई कहानी है, तेरे हर आदेश को मुझे अपने सर उठाना है,
तेरी भक्ति में अब मुझे भोले तेरा नाम गुदवाना है-