फ़क़त ख़्वाहिश हो तुम तसव्वुर की
कोई ज़िद नहीं कोई ज़द नहीं,
इक बूँद हो तुम चाहतों की नदी में
कश्ती साहिल या सरहद नहीं।
ना मिलों जो तुम तो क्या हुआ
सब दूर है मुझसे तुम भी सही,
तेरे ख़्वाबों पर ऐतबार कैसे करे
ख़्वाब टूटे है इतने कोई हद नहीं।-
बात ऐसी है कि बात कुछ भी नहीं
साथी कोई नहीं साथ कुछ भी नहीं,
ये जो उजाला है काला है इतना कि यारों
इसके आगे काली रात कुछ भी नहीं।
धुँधले चादर के पीछे हुआ जाने क्या हैं
कोई हमको बताए ये किसको पता है,
बरसी है आँखें ऐसे की मानो
सावन की बरसात कुछ भी नहीं।
कोई आने को हो शाम की गाड़ी से
या किसीको सवेरे शहर जाना हो,
हमें क्या हमारे आने जाने के अब
ख़ासे ख़यालात कुछ भी नहीं।-
क्या करे शिकवा श़रीक-ए-हयात से,
आहिस्ता से बात निकलने लगी हाथ से।
एक चेहरा बसा है ख़्वाबों में और,
वो चेहरा अलग है मेरे ख़यालात से।
रफ्तार थामूँ या इसके साथ हो जाऊँ,
धड़कनों को इत्तेफाक नहीं है मेरे साथ से।
गुफ़्तगू जिससे करते है आजकल तेरी वो,
दीवाना समझता है मुझको मेरी बात से।
अब आओ या जाओ थमों या बहो तुम,
कोई उम्मीद नहीं है मिलन की रात से।
मजहब सब्र और खुदा मेरे हो तुम,
मेरा ईमान भी शायद है तेरी जात से।-
I read or I write.
I live each story or find myself in the stories when I read or write. I picture myself in the stories, in the moments that never happened or will never happen in reality. I imagine myself with the people I can be with or can't be.
When I read about I love, I feel my voids are getting connected and I think about love. If it's about pain; few tears roll down to my cheeks and I know the taste of tears too. I imagine myself in all the pain I've felt or never felt. And, tears taste Lil salty as I believe as we all know it. I read stories about relationships, relationships with people in life. People I've loved and I've lost. I love that idea of imagination when I read Books.
We live a story while reading a book.
We live millions of lives reading stories.
We all are Stories.-
Who says you can't buy love ?
Ofcourse you can .
All you need to remember is LOVE is very PRICEY . you can't buy it with something as cheap as money .
The cost which you need to pay to buy love is "Ego" .-
Would it be okay if I took some of your time
Would it be okay if I wrote you a rhyme ?
Would it be okay if I open my heart
Would it be okay if I took on part
Of being your teacher or sometime may be a disciple
One that only a real teacher or disciple could do ?
Would it be okay if I could make you smile
Would it be okay if I hold you awhile ?
Would it be okay if I kiss your face
Would it be okay if I love you till our soul ace?
Would it be okay to look into your eyes
Would it be okay to unleash all my lies?
Would it be okay to find a way
Would it be okay to long for the day
To pull you close and whisper in your ears
And tell you our feelings are nothing to fear ?
Would it be okay if I took some of your time
Would it be okay if I wrote you a rhyme ?
To tell you there's nothing rather i do
Other then the one god made us for
"LOVE".-
मुझसे मिलने आ रहे हो___!
क्या कहा ? मुझसे मिलने आ रहे हो ।
रुको जरा___!
सामने चौखट पे पड़े पायपोश पर अपनी परेशानियों को झाड़ कर आना !
वही थोड़ी दूर पर तुलसी लगी हैं , वहा जल चढ़ाने के साथ साथ अपनी नाराजगी भी उड़ेल आना !
सामने खूँटी पर कपड़ो के साथ अपना अहंकार भी टाँग आना !
जूतो के साथ-साथ अपनी व्यस्ततायें भी उतार आना !
साथ ही एक और मुस्कान रखी हुई है , आओगे तो उसे भी औढ़कर आना !
देखो ना , कितना हसीन नज़ारा हैं !
आज आसमान में चाँद पूरा हैं !
चलो ना तुम और मैं एक एक कप चाय पीते हैं
चलो ना हम एक कप चाय पीते है ......
-
ना आस है, ना कोई उम्मीद है
बस खुद में 'खुद' रहने की ज़िद है।
टूटी-बिखरी, सहारा दिया
खुद को, खुद की मिसाल दी,
छोड़ा अब मुनाफिक़ों का साथ है।
ओझल किये है अपने,
अब अपनी सिर्फ़ सितारों वाली रात है
आंखों पर चश्मा और इश्क़-
बस वो मेरी नॉवेल वाली किताब है!
अब नहीं कोई हमसफ़र,
कोई हम- शोहबत अब है नहीं
सगी ये महज़ तन्हाई वाली रात है।।
ना ख्वाहिश है, ना कोई ख्वाब है,
ना लोगों से आरजू, ना प्यार की चाह है।
कोशिश अब खुद में 'खुद' रहने की।।
बद्दिमाग वो कह गए, कुछ कह रहे खुदगर्ज हुँ मैं।
कुछ कहेंगे बदतमीज़ भी, तो सुनो बेफ़िक्र हुँ मैं!
हाँ, बेफ़िक्र हुँ मैं! 🦋-
Jo keh ke mujhe bulaate the ,
Fir wahi keh ke bulaao na ,
Tum ek baar aao na.
Aksar main tumko sunti thi,
Par jyaadatar tum mujhko sunte the ,
Fir aao mujhko suno
Ya khud ko hi suna jaao na ,
Teri aawaaz sunke main jaagungi is shart par neend aayi thi
Naam se mujhe pukaaro ,
Aao mujhe jagaao na
Tum ek baar aao na.
Suna hai ishq kabhi marta nahi
Yeh baat sach kar jaao na,
Tum ek baar aao na.
Tum mere the
Mere hi rahoge
Yeh baat dohraao na
Tum ek baar aao na .
-
हवा के संग मैं तो उडे जा रही हूँ
थी जलता दिया अब बुझे जा रही हूँ
कभी लिख रही हूँ अधूरी कहानी
कभी नाम तेरा लिखे जा रही हूँ
मेरी सांस तो थी किसी के हवाले
बिना सांस के अब जिये जा रही हूँ
बड़े ही मशक्कत से कटते हैं लम्हे
मैं चाक-ए-जिगर ही सिये जा रही हूँ
यह क्या कर रही हूँ , यह क्यूँ कर रही हूँ
जीया पर मैं तीरा लिखे जा रही हूँ
ज़माने के खातिर ही हंसती हूँ अब
मैं अंदर ही अंदर जले जा रही हूँ
-