er.sai4life  
27 Followers · 8 Following

Joined 16 November 2018


Joined 16 November 2018
10 JUN 2021 AT 18:55

महज "हम" बस एक कहानी ही रहे ।।

-


27 MAR 2021 AT 18:13

अब उतर चुका हूँ इस कदर दर्द की गहराईओं में की,
लगने लगा है, जैसे काफी महफूज सी रहती है अंदर ये मेरे ।।

-


19 MAR 2021 AT 19:11

इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी,
हमें कौनसी सदियां गुज़ारनी है यहाँ !!

-


17 FEB 2021 AT 8:01

हर बात समझना सदा संभव नहीं
राधे !
समय समझाएगा ।।

- श्रीकृष्ण

-


20 JAN 2021 AT 18:57

तुझे जीने की तमन्ना करूं
ऐ जिंदगी ऐसी वजह तो दे ।।

-


15 JUL 2020 AT 23:09

कुछ पा लेना जीत नहीं होती,
कुछ खो देना हार नहीं होती ।
बस समय का प्रभाव होता है ।।
#महाभारत

- श्रीकृष्ण

-


4 JUL 2020 AT 22:07

अक्सर तो आती नहीं अब,
लेकिन जब भी आती है,
दिल को सुकून दे जाती है ।।

-


22 APR 2020 AT 14:51

मेरे घर माँ कि रसोई में पहली बार तुमने चाय जो बनायी थी,
देखो, उसके बाद से ये मुझसे कभी छुटा ही नहीं !
मोहब्बत बन गई है मेरी ‌।।

-


20 APR 2020 AT 8:51

तो क्या हुआ तुने सफ़र में, दर्द गर सहा है।
कर्म, धर्म से प्रथम है, राधाकृष्ण ने भी तो माना है ।।

-


28 MAR 2020 AT 23:07

रूठना भी तुझी से है,
तेरी ही दुआ करनी है ।
गले भी तेरे लगने हैं,
और..
तेरी ही शिकायत करनी‌ है ।।

-


Fetching er.sai4life Quotes