प्रतिबंधित क्षेत्र सा मैं ,
तो मुझ तक पहुंचने वाले बेहद करीबी और खास ही होंगे..
💕-
Er. Sagar Rawat
1.4k Followers · 189 Following
Insta:- Inspsagar
ये follow ,Unfollow ka ढोंग हमसे न खेला जाएगा..
मुझे तमन्ना नही की तुम मुझ... read more
ये follow ,Unfollow ka ढोंग हमसे न खेला जाएगा..
मुझे तमन्ना नही की तुम मुझ... read more
Joined 27 August 2019
27 MAY AT 10:01
24 MAY AT 18:16
अगर यह तय है कि,
जीवन में जो किया और दिया है
वो लौट कर आएगा ,
तो
क्यों न सिर्फ खुशियां और दुआएं ही दी जाए.-
2 MAY AT 5:58
तुम्हारी फितरत ही थी रेत जैसी ,
जितना सहेजा हमने उतना फिसलते रहे तुम..
😊-
2 MAY AT 5:54
अब तो सीधे दिल में चुभती है तेरी बाते ,
आखिर तेरी मोहब्बत का भरम जो पाल रखा है हमने..
💕-
1 MAY AT 8:17
प्रीत की रीत तुम समझ नहीं पाते ,
कैसे भी समझाएं तुम्हें हम
पर कम्बक्त तुम निभा नहीं पाते...
😢-
30 APR AT 20:55
उम्मीद बस अपनो से रखना साहेब ,
ये राह में चलते, मिलने वाले
लोग सिर्फ ठगा ही करते है..
😊-
30 APR AT 20:47
प्रेम में सब कुछ त्यागने वाला मैं ,
अब प्रेम ही त्यागने चला हूं ..
💕-