ना जाने क्यु लोग टूटते तारे से भी
दिल को जोड़ने का मांगते है
ये जान कर भी की वो खुद एक टूटा तारा है — % &-
𝓔𝓻.𝓡𝓪𝓷𝓪 𝓐𝓼𝓱𝓲𝓼𝓱
(𝒜𝒶𝓈𝒽𝓊)
148 Followers · 39 Following
सपनों का सफ़र बस एक ही उसुल पर चलता है ,
रोज़ हालातों से लड़ने से पहले ख़ुद से लड़ना पड़ता ... read more
रोज़ हालातों से लड़ने से पहले ख़ुद से लड़ना पड़ता ... read more
Joined 1 October 2018
2 FEB 2022 AT 17:32
15 JAN 2022 AT 16:32
गम रहेगा की हम दुबरा मिल न सके ,
पर सुकून ये भी है की मुलाकात अच्छी हुई थी ...-
6 JUN 2021 AT 17:40
अरे ओ पंछी, बादलों के ऊपर से होकर आए हो ,
इस बार क्या नया समाचार लाए हो ? ...-
24 MAY 2021 AT 21:31
सच्चे रिश्ते वक़्त और हालात नही देख करते
कभी मौका मिले तो सरथी बनना, स्वार्थी नही-
5 MAR 2021 AT 23:02
जब एक पल को गुजरा हुआ लम्हा थम जायेगा
क्या तब वाकई मे बो साथ निभायेगा🖤 ।।-