21 JUL 2020 AT 15:48

उम्मीद की रोशनी जब तक दिखती रहेगी
आगे बढ़ने की उमंग हर समय बनी रहेगी
अंधेरा कितना भी घना हो जाए राह में
इरादों की शमां बस यूँ ही जलती रहेगी
चलते रहे तो पहुँचेगे जरूर उस मुकाम पर
जिसे पाने की चाहत दिल में बढ़ती रहेगी

-