तुम मिले हो जबसे जिंदगी मुस्कराने लगी
गमों से बढ़ी दूरी खुशियाँ करीब आने लगी
मन पंछी की तरह हवा में लगा है उड़ने
जिंदगी अब हमें जन्नत नजर आने लगी
हर वक्त तुम से मिलने को करता है मन
दिल की धड़कने हलचल मचाने लगी
सपनों की दुनिया में खोए रहते हैं हम
हर कहीं तुम्हारी सूरत नजर आने लगी-
28 JUL 2020 AT 10:50