जीने का असली मजा तो तब आता
जब बीता हुआ बचपन लौट पाता
जी भर के जिंदगी का लुत्फ उठाते
लुका छिपी खेलते हुए दिन बिताते
किसी बात का मन में न गम होता
मुसीबतों का दिल पर न सितम होता
बेफिक्र जीते हुए मस्ती में वक्त बिताते
चिंता मुक्त माँ की गोद में सो जाते
सुबह से शाम तक जीवन में सुकून होता
उमंग के साथ जीने का हर पल जुनून होता
चैन की नींद सोने का सुख मिल पाता
जीवन में बचपन काश फिर लौट आता-
29 JUL 2020 AT 17:11