हर हाल में इससे प्यार करो
कोशिश करो सब अच्छा हो
न किसी से बुरा व्यवहार करो
हार जीत तो जीवन का हिस्सा
न कभी किसी से रार करो
खुशी की शमां जलाए रखो
अंधेरे का सदा बहिष्कार करो
मुस्कान रहे चेहरे पर सदा
गम का हमेशा तिरस्कार करो
मालिक हो जीवन की बगिया के
खुशी से इसका श्रंगार करो-
18 JUL 2020 AT 10:40