31 JUL 2020 AT 13:30

हम अकेले बहुत दूर तक न चल पाएंगे
तुम न आओगे साथ तो हम ठहर जाएंगे
मुनासिब नहीं जिंदगी की राह चलना अकेले
तुम साथ चलोगे तो हम बढ़ते जाएंगे
अकेले सफर करने में मुश्किलें बहुत आती हैं
तुम साथ रहोगे तो हम इनसे लड़ पाएंगे
मंजिल तक का सफर अकेले आसान नहीं
हम अकेले चल भी दिए तो भटक जाएंगे

-