एक नजर देखने की ख्वाहिश दिल में है बाकी
तुम्हारे इंतजार में सांसो का सफर अभी है बाकी
तुमसे मिलने की चाहत में इस जग में जी रहे हम
आंखों आंखों में बात करने की आरजू है बाकी
कुछ लम्हे हम गुजारे जीवन के तुम्हारे साथ
बड़ी मुद्दत से इस दिल में वो तड़प है बाकी
हमें मालूम है मुमकिन मिलन ये हो न पाएगा
फिर भी शिद्दत से दिल में कसक रह गई बाकी
देखा नहीं कब से तुम्हे तस्वीर तसव्वुर में है बनाई
मेरी आंखों में उस रूप को देखने की आस है बाकी-
27 JUL 2020 AT 12:54