आखिरी साँस तक तुम्हारा इंतज़ार रहेगा
तुम्हे हो न हो मगर हमें तो प्यार रहेगा
एक नजर देखकर तुम्हे मिलता था सुकून
दिल उस सुकून के लिए सदा बेकरार रहेगा
मुद्दत से तुम्हारी चाह में दिल धड़कता आया
इस दिल को तुम्हारी चाहत का इंतजार रहेगा
जमाने गुजर गए तुमसे मिलाए हुए नजर
जीवन के आखिरी पड़ाव तक इंतजार रहेगा
-
7 JUL 2020 AT 11:54