Er.Rahul Patel   (राhuल उttaम)
6.5k Followers · 6.3k Following

read more
Joined 24 January 2018


read more
Joined 24 January 2018
5 MAY AT 19:44

बात बात पर लव यू करती पढ़े प्यार के चैप्टर चार प्रिये।
जब आई मिलने की बारी तुमने ड्रम रखा था तैयार प्रिये।।

-


4 MAY AT 19:25

मुझे धूप दे तू छांव ले चाहे पूरी बरसात ले ले।
समा जा जिस्म में चाहे रूह की एक एक सांस ले ले।।

-


1 MAY AT 9:44

रंग बदलती नागिन सी तू तुझपर क्या ऐतबार प्रिये।
फेस-टू-फेस आने से डरती करती पाकियों सा वार प्रिये।।

-


20 APR AT 19:27

टूटे दिल से दर्द शायरी बन कर बह गया,
दर्द बचा नही अब बस खाली पन्ना रह गया।

-


30 MAR AT 15:16

बेचैन रहा इश्क़ सा तू मुझमें, रगों में बहता ज़हर बन गया।
मैं बन कर रहा गया मिट्टी, तेरा उसी पर नया शहर बन गया।।

-


2 FEB AT 22:33

मेरा वाला जनवरी बीता आया तेरा वाला फ़रवरी मंथ प्रिये।
तेरे इश्क़-विश्क़ के चक्कर में हम हो गये हैं झंड प्रियेll

-


27 JAN AT 9:34

भूलें नहीं तुमको अरसे तक दिल में तेरी तस्वीर लिए बैठें है,
टूटने के लिए काफ़ी नहीं था इश्क़ कमबख्त कुछ NEET लिए बैठें है।

-


1 JAN AT 14:43

तुम नये साल की न्यू एराइवल मैं दिसम्बर वाली सस्ती सेल प्रिये,
मैं इश्क़ को समझ रहा था प्राइसलेस तुम खेल रही थी खेल प्रिये।

-


29 DEC 2024 AT 11:14

ख़बरें इश्क़ की क्या उड़ी तुम फिर हसीन बन गई,
मरेगा फिर नया आशिक़ तुम बेवफाई की मशीन बन गई।

-


29 MAY 2024 AT 16:47

इश्क में तुमने रातें थी छीनी अब धूप भी कर रही परेशान प्रिये।
तुमने क्या कोई कसर थी छोड़ी जो गर्मी भी ले रही जान प्रिये।।

-


Fetching Er.Rahul Patel Quotes