Er.Rahul Patel   (राhuल उttaम)
6.7k Followers · 6.0k Following

read more
Joined 24 January 2018


read more
Joined 24 January 2018
4 SEP AT 7:58

तुम मिल जाती भी तो क्या होता, न वफ़ा मिलती न इश्क़ होता।
बेशक अकेला हू अभी भी, मर जाता गर तुझे पा कर भी तन्हा होता।।

-


9 AUG AT 13:29

सज़ोगी संवरोगी फिर हुस्न पर अपने इतराओगी‚
क़त्ल मेरा करोगी मेंहदी खून की लगाओगी।
भर जायेगा मन जब उससे भी तुम्हारा‚
फिर एक और जनाजा अपने कांधे पर उठाओगी।।

-


27 JUL AT 6:39

टूट रहा था इश्क़ कही पर कही पर हसी ठिठोली थी,
उठ रही अर्थी उसी गली में जहां से निकल रही तेरी डोली थी।
खतम हो गया वो किस्सा पुराना तेरी हुई नई शुरुआत थी,
वो लेता चित्त चिता पर तू बिस्तर पर सज धज बिल्कुल तैयार थी।।

-


25 JUL AT 9:18

टूट रहा कुछ सीने में थोड़ी दवा उधार दोगी क्या,
भूल नहीं पाता तुमको अपनी यादों को मार दोगी क्या?

-


8 JUL AT 19:45

बैठा मधुशाला में पी रहा तेरे होंठों से जाम प्रिये।
तन्हा मै तेरी यादें यही है इश्क़ का अंज़ाम प्रिये।।

-


1 JUL AT 22:11

बाहों में भर लो लबों को छू लो कर दो प्यार की बरसात प्रिये।
थकी लग रही हो सुबह–सुबह अभी तो बाकी है सारी रात प्रिये।।

-


30 JUN AT 21:01

मौसम है इश्क़ का तुम आराम कर रही हो।
बैकअप तैयार कर मुझे बदनाम कर रही हो।।

-


30 JUN AT 14:09

मैं ठंडी–ठंडी बारिश की बूंदे तुम कीचड़ का जंजाल प्रिये।
मैं देता तुमको ठंडक तुम बन नागिन डसने को तैयार प्रिये।।

-


22 MAY AT 10:41

सुबह को शाम किए बैठा हू इश्क़ हराम किए बैठा हू।
तुम आती हो तूफ़ान सी और मैं बरसात लिए बैठा हूं।।

-


17 MAY AT 19:00

पहले था कुछ अलग अब तुमसा हो गया हूं।
प्यार होता नहीं मुझसे अब मैं भी बेवफ़ा हो गया हूं।।

-


Fetching Er.Rahul Patel Quotes